कर्नाटक के हासन जिले में शनिवार देर रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक भीड़ पर चढ़ गया, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन जुलूस में तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंद डाला. 8 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत..😢 pic.twitter.com/wFhZuDTHqK
— Tushar Rai (@tusharcrai) September 13, 2025
विषयसूची
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना हसन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर होसहल्ली के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क के एक तरफ हजारों लोग गणेश विसर्जन के जुलूस में शामिल होकर नाच-गाना कर रहे थे, जबकि दूसरी तरफ से गाड़ियां गुजर रही थीं। तभी अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर भीड़ में घुस गया और लोगों को रौंदता चला गया।
मौके पर अफरा-तफरी
हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नेताओं की संवेदना
केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा—“होसहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे से मैं स्तब्ध हूं। कई श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है और कई घायल हुए हैं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही राज्य सरकार से अपील की कि सभी घायलों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!I am deeply shocked to hear the news of a horrific accident during the Ganapati immersion procession at Mosalehosahalli in Hassan Taluk, where several people lost their lives and more than 20 were seriously injured. It is extremely saddening that devotees lost their lives after…
— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | HD Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) September 12, 2025


