जल रहा पश्चिम बंगाल.. ‘वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो आंखें निकाल लेंगे’, हिंसा के बीच TMC सांसद का भड़काऊ बयान

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (9:14 AM)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ कानून के विरोध ने उग्र रूप धारण कर लिया है। शुक्रवार से मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

TMC सांसद का भड़काऊ बयान

हिंसा के बीच टीएमसी सांसद बापी हलदर का बयान और अधिक विवाद खड़ा कर गया है। उन्होंने कहा, “वक्फ की संपत्ति पर अगर कोई नजर उठाकर देखेगा, तो उसकी आंखें निकाल लेंगे। हाथ-पैर तोड़ देंगे।” हलदर ने वक्फ संपत्तियों को “विशेष समुदाय की संपत्ति” बताते हुए कहा कि इसकी सुरक्षा उनकी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है। उन्होंने मुस्लिम समाज को निश्चिंत रहने का संदेश दिया।

मुर्शिदाबाद बना हिंसा का केंद्र

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा हिंसा मुर्शिदाबाद जिले में देखी जा रही है। धुलियान, सुती, समशेरगंज, जलांगी और लालगोला क्षेत्रों में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की। शनिवार को भी फायरिंग की घटनाएं हुईं जिनमें दो बच्चे घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने बीएसएफ जवानों पर भी हमला किया।

सुरक्षा बलों पर हमला, रेलवे संपत्ति को नुकसान

हिंसा के दौरान 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया। उपद्रवियों ने रेलवे की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते रेलवे सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की और हिंसा पर करीबी नजर रखने के निर्देश दिए।

धुलियान से 400 लोगों का पलायन: शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि धुलियान से 400 से अधिक लोग डर की वजह से पलायन कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कट्टरपंथी तत्वों को संरक्षण दे रही है। शुभेंदु ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की है।

बीजेपी का हमला, ‘जिहादी सेना’ का आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पूरे बंगाल में ममता की जिहादी सेना अराजकता फैला रही है। यह सरकार हिंसक तत्वों को बढ़ावा दे रही है।”

Leave a Comment