Home » Blogs » वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ टीएमसी मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की चेतावनी, बोले – “कोलकाता को कर सकते हैं ठप”

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ टीएमसी मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की चेतावनी, बोले – “कोलकाता को कर सकते हैं ठप”

पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इस आंदोलन की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कर रही है। इसी कड़ी में राज्य के पुस्तकालय मंत्री और ममता सरकार के मुस्लिम चेहरे सिद्दीकुल्ला चौधरी का एक बयान अब चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में कोलकाता को जाम करने की धमकी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह वीडियो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है। सिद्दीकुल्ला ने कोलकाता के रामलीला मैदान में जमीयत-ए-उलेमा हिंद की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा आयोजित एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा,

“अगर हम चाहें तो कोलकाता को पूरी तरह से ठप कर सकते हैं। हम 50 जगहों पर 2000 लोगों को इकट्ठा करके ट्रैफिक जाम करवा सकते हैं। यह सिर्फ शुरुआत है, हमारी रणनीति जिलों से शुरू करने की है और फिर राजधानी तक ले जाने की है। लोग आएंगे, बैठेंगे और मुरमुरे, गुड़ और मिठाई खाएंगे।”

पूर्वी बर्धमान के मंगलकोट से विधायक सिद्दीकुल्ला चौधरी ने इस दौरान आरएसएस और भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ये संगठन मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मुसलमान खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

चौधरी ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे फोन पर बात कर आश्वासन दिया है कि यह कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रखें। साथ ही उन्होंने आंदोलन को पूरी तरह अहिंसक बनाए रखने की भी सलाह दी।

सिद्दीकुल्ला चौधरी लंबे समय से इस कानून के खिलाफ मुखर हैं। उनका कहना है कि वे एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top