Home » Blogs » जुकरबर्ग को पछाड़ 22 साल के 3 युवा बने दूनिया के सेल्फमेड अरबपति

जुकरबर्ग को पछाड़ 22 साल के 3 युवा बने दूनिया के सेल्फमेड अरबपति

सिर्फ 22 साल की उम्र में तीन दोस्तों का ऐसा कारनामा जिसने दुनियाभर को अचंभित कर दिया है । AI भर्ती स्टार्टअप “Mercor” (मर्कोर) के संस्थापक अब दुनिया के सबसे युवा सेल्फ-मेड अरबपति (Self-Made Billionaires) बन गए हैं । इस उपलब्धि के साथ उन्होंने मार्क जुकरबर्ग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जुकरबर्ग  साल 2008 में सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में अरबपति की सूची में शामिल हुए थे ।

कौन हैं ये युवा अरबपति?

कहानी है उन तीन हाई स्कूल दोस्तों — ब्रेंडन फूडी, आदर्श हिरेमथ और सूर्या मिधा  की । जिन्होंने मिलकर मर्कोर की स्थापना की थी । इनमें से दो युवा आदर्श और सूर्या भारतीय मूल के हैं । हाल ही में मर्कोर ने 350 मिलियन डॉलर (करीब 2,900 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस फंडिंग के साथ ही कंपनी के सीईओ ब्रेंडन फूडी, सीटीओ आदर्श हिरेमथ और बोर्ड चेयरमैन सूर्या मिधा अब दुनिया के सबसे युवा सेल्फमेड अरबपति बन गए हैं ।

भारतीय जड़ें और अमेरिकन सफर,Three 22-year-olds surpass Zuckerberg

बता दें कि आदर्श और सूर्या  भारतीय-अमेरिकी हैं । दोनों ने सैन जोस, कैलिफोर्निया स्थित Bellarmine College Preparatory से पढ़ाई की । सूर्या मिधा के माता-पिता मूल रूप से नई दिल्ली, भारत से हैं, जिन्होंने अमेरिका जाकर नई जिंदगी शुरू की । मिधा का जन्म माउंटेन व्यू में हुआ और उनका बचपन सैन जोस में बीता ।

वहीं आदर्श हिरेमथ ने हाई स्कूल के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की, लेकिन मर्कोर पर फोकस करने के लिए उन्होंने कॉलेज बीच में छोड़ दिया। फोर्ब्स से बातचीत में उन्होंने कहा —

“अगर मैं मर्कोर पर काम नहीं कर रहा होता, तो शायद मैं कुछ महीने पहले ही कॉलेज से ग्रेजुएट हो गया होता । इतने कम समय में मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है।”

ऐसे बनी मर्कोर ?

मर्कोर के संस्थापक तीनों युवाओं ने कॉलेज के दौरान ही एक ऐसा AI प्लेटफॉर्म विकसित करने की सोची, जो भर्ती प्रक्रिया (Hiring Process) को स्मार्ट बना सके । मर्कोर का उद्देश्य है । कंपनियों को AI की मदद से बेहतर टैलेंट खोजने और हायरिंंग की प्रक्रिया को तेज़ व सटीक बनाना ।

तीनों संस्थापक Thiel Fellowship के सदस्य भी हैं — यह वही प्रोग्राम है जो उन युवाओं को फंडिंग देता है जो कॉलेज छोड़कर कुछ बड़ा करने की चाह रखते हैं।

दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों की नई लिस्ट में शामिल

मर्कोर के संस्थापक अब दुनिया के उन चुनिंदा युवा टेक उद्यमियों की सूची में हैं जिनकी निजी संपत्ति अरबों डॉलर में है । वे 27 वर्षीय शाइन कोपलान (Polymarket की CEO) के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने हाल ही में 2 अरब डॉलर के निवेश के बाद यह मुकाम हासिल किया था । इससे पहले Scale AI के संस्थापक एलेक्जेंडर वांग (28) और उनकी को-फाउंडर लूसी गुओ (30) इस सूची में शामिल रहे थे।

पूरा विवरण कुछ इस प्रकार है

कंपनी: Mercor (AI Hiring Startup)

संस्थापक: ब्रेंडन फूडी, आदर्श हिरेमथ, सूर्या मिधा

उम्र: 22 साल

वैल्यूएशन: $10 बिलियन

राष्ट्रीयता: अमेरिकी-भारतीय

दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति

यह भी पढ़े : पाकिस्तान कर रहा है अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट, ट्रंप ने खोली पोल

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top