Home » Blogs » शराब दुकान में अनोखी चोरी! 4 लाख के सिक्के उड़ा ले गया ‘चिल्लर चोर’

शराब दुकान में अनोखी चोरी! 4 लाख के सिक्के उड़ा ले गया ‘चिल्लर चोर’

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से चोरी का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने देर रात शराब दुकान में धावा बोला और करीब 4 लाख रुपए के सिक्के बोरी में भरकर चुरा ले गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

5, 10 और 20 के सिक्के बोरी में भरकर ले गया चोर
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि चोर दुकान का शटर ऊपर उठाकर अंदर दाखिल होता है और 3:41 से 4:10 बजे के बीच पूरी वारदात को अंजाम देता है। उसने काउंटर में रखे 5, 10 और 20 रुपए के सिक्कों को अलग-अलग पैकेट में भरकर बोरी में डाला और मौके से फरार हो गया। चोरी की इस अनोखी हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें
यह कोई पहली घटना नहीं है। 16 जून को भी एक शराब दुकान से 4.87 लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसमें से 3.75 लाख रुपए के सिक्के थे। इसके अलावा एक बियर शॉप से भी चोर 25 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे।

राजा खान गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने एक आरोपी राजा खान की पहचान की और उसे हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि चोरी की वारदात में और कौन-कौन शामिल था।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top