Home » Blogs » मकबरे को लेकर फतेहपुर में दो समुदायों में बवाल

मकबरे को लेकर फतेहपुर में दो समुदायों में बवाल

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के सदर कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर इलाके में सोमवार को मकबरे को लेकर विवाद बवाल हो गया । हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। और जमकर पत्थरबाजी होने लगी। विवाद मकबरे को लेकर शुरू हुआ । हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मकबरे पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया और वहां तोड़फोड़ की, जबकि दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते हजारों लोग आमने-सामने आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

दोनों समुदायों के लोग आमने सामने

करीब 2000 लोग हिंदू पक्ष से और 1500 लोग मुस्लिम पक्ष से आमने-सामने आ गए। पथराव भी हुआ, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और तनाव को कम करने की कोशिशें जारी हैं। बवाल के चलते पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया ।

पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हालात नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गए। शहर में पुलिस और पीएसी के जवानों की भारी तैनाती कर दी गई है और हर गली-चौराहे पर निगरानी रखी जा रही है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top