Home » Blogs » अमेरिका ने UNSC में पाकिस्तान को झटका दिया, BLA पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश नाकाम रही

अमेरिका ने UNSC में पाकिस्तान को झटका दिया, BLA पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश नाकाम रही

Pakistan suffers setback at UNSC, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान और चीन को करारा झटका लगा है। दोनों देशों ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके आत्मघाती विंग माजीद ब्रिगेड को UN 1267 प्रतिबंध सूची में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन इस पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सबूतों की कमी बताते हुए रोक लगा दी। इन देशों का कहना है कि BLA और माजीद ब्रिगेड को सीधे तौर पर अल-कायदा या ISIL से जोड़ने के पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इसी वजह से यह प्रस्ताव पास नहीं हो पाया।

क्या है UN 1267 रिज़ॉल्यूशन?

यह नियम साल 1999 में लागू हुआ था। इसके तहत आतंकवादी संगठनों और उनसे जुड़े व्यक्तियों पर यात्रा प्रतिबंध, संपत्ति जब्ती और हथियारों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जाती है। पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असिम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि अफगानिस्तान से कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं, जिनमें ISIL-K, अल-कायदा, TTP, BLA और माजीद ब्रिगेड शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि आतंकवाद पाकिस्तान की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती है और इसके लिए अफगान जमीन का इस्तेमाल हो रहा है।

Pakistan suffers setback at UNSC

पाकिस्तान के लिए यह स्थिति और मुश्किल इसलिए भी है क्योंकि पिछले ही महीने अमेरिका ने BLA और माजीद ब्रिगेड को फॉरेन टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन (FTO) घोषित किया था। इससे पहले, 2019 में अमेरिका ने BLA को स्पेशली डिजिगनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट (SDGT) की सूची में डाला था। BLA पर कई बड़े आतंकी हमलों, आत्मघाती धमाकों और विदेशी ठिकानों पर हमले करने के आरोप हैं।

बलूचिस्तान में ताजा हमला

इसी बीच बलूचिस्तान के केच जिले में गुरुवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सेना के काफिले पर धमाका हुआ, जिसमें 3 से 4 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा सूत्रों का मानना है कि यह हमला आत्मघाती हो सकता है और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि सेना का काफिला M8 हाईवे पर केंचेटी क्रॉस, दाश्त खादान के पास से गुजर रहा था, जो तुरबत से 60 किलोमीटर दूर है। इसी दौरान एक विस्फोटक से लदी गाड़ी काफिले से टकरा गई और जोरदार धमाका हुआ।

चमन शहर के बॉर्डर टैक्सी स्टैंड पर जोरदार विस्फोट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार (18 सितंबर) को चमन शहर के बॉर्डर टैक्सी स्टैंड पर जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आनन फानन में प्रभावितों को अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यह विस्फोट उस समय हुआ जब यात्रियों के सामान में छिपाया गया विस्फोटक अचानक ब्लास्ट गए । घायलों और मृतकों को तुरंत डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर (DHQ) अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top