Home » Blogs » यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) का तीसरा संस्करण 25 सितंबर से ,तैयारियां जोरों पर

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) का तीसरा संस्करण 25 सितंबर से ,तैयारियां जोरों पर

योगी सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश आज तेजी से निवेश और औद्योगिक विकास का हब बन चुका है। इसकी झलक 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण में देखने को मिलेगी। इस ट्रेड शो की तैयारियां जोरों पर चल रही है ।

इस मेगा शो का मास्टर लेआउट इस तरह तैयार किया गया है कि प्रदेश के प्रॉयरिटी सेक्टर्स, राइजिंग सेक्टर्स और चैंपियन सर्विस सेक्टर्स को बड़ा स्थान मिल सके।

बी2बी और बी2सी सेक्टर्स का संतुलन

  • हॉल 1 से 8 और हॉल 15 बी2बी गतिविधियों के लिए रखे गए हैं।

  • हॉल 9, 10 और 12 बी2सी के लिए होंगे।

  • हॉल 11 और 14 बी2बी और बी2सी दोनों का हब होंगे।

योगी सरकार इस आयोजन को न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश का भविष्य निर्धारक निवेश मंच बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह कार्यक्रम निवेशकों, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को आकर्षित करेगा और यूपी को औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान देगा।

ग्राउंड फ्लोर पर औद्योगिक गतिविधियां

  • हॉल-1 : यूपीसीडा और इन्वेस्ट यूपी (2,156 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-2 : जीनीडा, यीडा, सिविल एविएशन और रूस पवेलियन (2,400 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-5 : यूपीएलसी पवेलियन, स्टार्टअप्स, आईटी/आईटीईएस और इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स (1,930 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-7 : पर्यटन विभाग, स्टेट वॉटर एवं सैनिटेशन मिशन, क्लीन ग्रुप और नोएडा अथॉरिटी (2,000 स्क्वायर मीटर) – इसे चैंपियन सर्विसेज हॉल का दर्जा दिया गया है।

खास प्रदर्शनी हॉल

  • हॉल-9 : “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)” प्रदर्शनी (3,300 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-10 : महिला उद्यमियों और नए वेंचर्स के लिए समर्पित (3,300 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-11 : यूपीएसआरएलएम, जीआई प्रोडक्ट्स, फूड, एफएमसीजी, फिशरीज और एनिमल हसबैंड्री (3,300 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-12 : कृषि, डेयरी, हॉर्टीकल्चर और गन्ना-चीनी सेक्टर (3,300 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-14 : टाउन ऑफ एक्सीलेंस एक्सपोर्ट्स – हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल और खादी (3,300 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-15 : वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स (3,300 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-18ए : सीएम युवा

  • हॉल-18बी : क्रेडाई (रीयल एस्टेट) और ट्रांसपोर्ट (ऑटो/ईवी)

सेकेंड फ्लोर पर सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

  • हॉल-2 : इनॉगरेशन, बी2बी मीटिंग्स, प्लीनरी और नॉलेज सेशन (2,000 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-4 : “यूपी एट ए ग्लांस” प्रदर्शनी

  • हॉल-6 : रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर, पॉवर, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और अर्बन डेवलपमेंट (2,000 स्क्वायर मीटर)

  • हॉल-8 : एफएसडीए (ड्रग्स), आयुष, स्वास्थ्य, अस्पताल, उच्च शिक्षा, यूपीएसडीएम, बैंक-फाइनेंस, वन और सिंचाई विभाग (2,032 स्क्वायर मीटर)

इसी तल पर सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी बड़ा क्षेत्र निर्धारित किया गया है, जहां दर्शकों को कला और संस्कृति का आनंद मिलेगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top