रोहतक में बनेगी देश की सबसे आधुनिक हाई सिक्योरिटी जेल, गैंगस्टर और आतंकी रहेंगे कड़े पहरे में

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (4:20 PM)

रोहतक, हरियाणा: हरियाणा के रोहतक जिले में देश की सबसे हाईटेक और अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था से लैस हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण शुरू हो चुका है। यह जेल रोहतक के सुनारिया स्थित जिला जेल के साथ बनाई जा रही है और इसका उद्देश्य है — देश-प्रदेश के सबसे खतरनाक अपराधियों को एक जगह पर सख्त निगरानी में रखना।

इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा सरकार ने 34 करोड़ 75 लाख रुपये की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जेल में ‘एडवांस्ड फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशन’ स्थापित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है, जिससे यह जेल सुरक्षा के मामले में देशभर में एक मिसाल बनेगी।

जेल विभाग ने इस हाई सिक्योरिटी जेल की योजना बनाने से पहले न सिर्फ भारत की कई प्रमुख जेलों का निरीक्षण किया, बल्कि अन्य देशों की हाई सिक्योरिटी जेलों की स्टडी भी की। इसके बाद इस जेल की ड्राइंग और तकनीकी खाका तैयार किया गया।

चार गुना बढ़ेगी सुरक्षा, आतंकियों और गैंगस्टरों की होगी खास निगरानी
इस जेल में खासतौर पर आतंकवादी, माफिया सरगना, गैंगस्टर और हार्डकोर अपराधी रखे जाएंगे, जिनके जेल से फरार होने या अंदर से आपराधिक नेटवर्क चलाने की आशंका होती है। वर्तमान में सुनारिया जेल में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और जम्मू-कश्मीर से जुड़े कुछ आतंकवादी बंद हैं, जिसके चलते सुरक्षा बढ़ाने की सख्त ज़रूरत महसूस की जा रही थी।

इस हाई सिक्योरिटी जेल के निर्माण से जहां एक ओर देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर जेल में कैदियों की गतिविधियों पर डिजिटल और आधुनिक निगरानी भी संभव हो सकेगी। रोहतक अब सिर्फ शिक्षा और चिकित्सा का केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि अब वह सुरक्षा के क्षेत्र में भी एक मजबूत पहचान बनाएगा।

Leave a Comment