दरभंगा के गालीकांड की गूंज अब पटना में पटना में लाठीयुद्ध के चलते जंग का मैदान बन गई है । गाली के विवाद ने बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है। दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई अभद्र भाषा ने बवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यालय में घुसकर पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और जमकर तोड़ फोड़ की। इस हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने बचाव में लाठियां भांजी । दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले । इस दौरान कई लोग घायल हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि बिहार पुलिस के सामने ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियां तोड़ी ।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!कांग्रेस मुख्यालय के सामने बीजेपी का प्रोटेस्ट..पटना में BJP और कांग्रेस में 'लाठी युद्ध'#VoterAdhikarYatra #वोटर_अधिकार_यात्रा pic.twitter.com/huNtppgmMR
— suman(नरेश मीना का परिवार) (@suman_pakad) August 29, 2025


