साइंस पढ़ाने का अजीब तरीका! टीचर ने क्लास में लाया गाय का दिमाग, मचा बवाल

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (9:07 PM)

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक सरकारी स्कूल की विज्ञान शिक्षिका उस वक्त विवादों में घिर गईं, जब उन्होंने कक्षा में छात्रों को मस्तिष्क की संरचना समझाने के लिए गाय का दिमाग लाकर दिखाया। यह मामला अब धार्मिक भावनाओं से जुड़ गया है और शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

घटना विकाराबाद जिले के तांडुर विधानसभा क्षेत्र के यलाल मंडल स्थित ZPHS गर्ल्स हाई स्कूल की है। यहां साइंस की टीचर खसीम बी ने कक्षा 10वीं के छात्रों को मस्तिष्क की संरचना पढ़ाने के दौरान गाय का दिमाग कक्षा में लाकर बच्चों को दिखाया। उन्होंने इसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई और उसे स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया।

हालांकि, कुछ छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन शिक्षिका ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका—जब स्कूल के अन्य शिक्षकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने शिक्षिका को फटकार लगाई और फोटो को ग्रुप से डिलीट करवाया।

जैसे ही यह खबर स्कूल के बाहर पहुंची, स्थानीय संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और अन्य संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि शिक्षिका की यह हरकत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल शिक्षा अधिकारी (MEO) ने स्कूल का निरीक्षण किया और अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर महिला शिक्षक खसीम बी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, विस्तृत जांच अब भी जारी है।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।

Leave a Comment