‘वोटर अधिकार यात्रा’ में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मोदी और शाह पर जमकर हमला बोला है । तेजस्वी ने कहा कि ये ये दो लोग गुजरात से आकर बतायेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं देगा । ये बिहार है बिहार यहां चूना नहीं लगाया जाता है बिहारियों को । यहां खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है। तेजस्वी ने जनसभा से अपील की कि आपको ही संविधान और लोकतंत्र बचाना है। सता परिवर्तन आप ही करेंगे और बदलाव भी आप ही लाएंगे । महागठबंधन का सरकार बनाना चाहते हैं तो आपको वोट बचाना होगा क्योंकि भाजपाई गड़बड़ करने के फेर में हैं । ये दो गुजरात के लोग बिहार पर बुरी नजर डाले हुए हैं ।लेकिन बिहारी इन बुरी नजर वालों को अच्छे से सबक सिखाने का काम करेगा ।
बिहार में जनता के वोट की चोरी हो रही है।
नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि ये बिहार है.. यहां खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है।
BJP के लोग आपका हक छीनना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर वोट के अधिकार के लिए लड़ना है।
बिहार में बदलाव… pic.twitter.com/T3aktMjCJV
— Congress (@INCIndia) August 30, 2025
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


