Home » Blogs » मोदी शाह पर भड़के तेजस्वी : दो लोग गुजरात से आकर बतायेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं देगा ?

मोदी शाह पर भड़के तेजस्वी : दो लोग गुजरात से आकर बतायेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं देगा ?

‘वोटर अधिकार यात्रा’ में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मोदी और शाह पर जमकर हमला बोला है । तेजस्वी ने कहा कि ये ये दो लोग गुजरात से आकर बतायेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं देगा । ये बिहार है बिहार यहां चूना नहीं लगाया जाता है बिहारियों को । यहां खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है। तेजस्वी ने जनसभा से अपील की कि आपको ही संविधान और लोकतंत्र बचाना है। सता परिवर्तन आप ही करेंगे और बदलाव भी आप ही लाएंगे । महागठबंधन का सरकार बनाना चाहते हैं तो आपको वोट बचाना होगा क्योंकि भाजपाई गड़बड़ करने के फेर में हैं । ये दो गुजरात के लोग बिहार पर बुरी नजर डाले हुए हैं ।लेकिन बिहारी इन बुरी नजर वालों को अच्छे से सबक सिखाने का काम करेगा ।

 

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top