Girlfriend in Suitcase: बॉयज हॉस्टल में सूटकेस से निकली लड़की, वायरल हुआ Video
चंडीगढ़ 12 अप्रैल 2025। सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग में छिपाकर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में लाने की कोशिश की। यह पूरा मामला उस वक्त उजागर हुआ जब सुरक्षा कर्मियों को बैग पर संदेह हुआ और उन्होंने उसकी जांच की। shocking incident at OP Jindal University in Sonipat, a student attempted to smuggle his girlfriend into the boys’ hostel concealed within a trolley travel bag. This unusual situation came to light when security personnel grew suspicious of the bag and conducted a thorough inspection. Join us as we delve into the details of this bizarre event, exploring the implications of such actions within university premises and discussing the importance of campus security. पहले आप ये वायरल वीडियो देखें ये कलयुग नहीं तो क्या हैð³ एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर लड़कों के हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की…. पकड़ा गया। स्थान: ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी pic.twitter.com/lDNGKLqwiy — Hindustan Uday News (@PradeepK27951) April 12, 2025 हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री पर प्रतिबंध यह टना सोनीपत की नरेला रोड पर स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की है, जहां बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की के प्रवेश की अनुमति नहीं है। छात्र अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे इसका कोई साधारण तरीका नहीं मिल रहा था। इसके चलते उसने गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छिपाकर हॉस्टल ले जाने का तरीका अपनाया। बैग से आई आवाज ने खोल दिया राज जब छात्र ट्रॉली बैग को हॉस्टल गेट से अंदर खींच रहा था, तभी बैग किसी जगह अटक गया। झटका लगने पर बैग के अंदर छिपी लड़की की हल्की चीख सुनाई दी, जिससे वहां तैनात गार्ड को शक हुआ। पूछताछ में छात्र ने कहा कि बैग में सिर्फ सामान है, लेकिन जब गार्ड ने बैग की जांच की तो उसमें से युवती बाहर निकली। दोनों छात्र हैं यूनिवर्सिटी के छानबीन में सामने आया कि ट्रॉली बैग में छिपी लड़की भी उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है और वह छात्र की गर्लफ्रेंड है। सुरक्षा टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और मौके पर ही मामले की पुष्टि कर दी गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी जानकारी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी है, जिसके कारण दोनों को तुरंत पकड़ लिया गया। परिसर में हर जगह मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं और छात्रों से इस मामले को लेकर जवाब मांगा जा रहा है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और सुरक्षा नियमों को लेकर एक नई बहस भी शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
