sonam raghuvanshi

Raja Raghuvanshi Murder Case
Crime, News

Raja Raghuvanshi Murder Case: पत्नी सोनम ने गिरफ्तारी के 97 दिन बाद मांगी जमानत, 17 सितंबर को होगी सुनवाई

सोहरा, मेघालय – इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के चर्चित मामले में एक नया मोड़ तब आया जब उनकी पत्नी सोनम ने गिरफ्तारी के करीब 97 दिन बाद अदालत से जमानत की गुहार लगाई है। इस केस में सोनम को हत्या की मुख्य आरोपी बताया गया है। अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तारीख तय की है। क्या मिलेगी सोनम को राहत? सोहरा स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सोनम ने कानूनी सहायता के तहत जमानत याचिका दायर की है। बचाव पक्ष का दावा है कि पुलिस द्वारा दाखिल 790 पन्नों के आरोपपत्र में कई खामियां हैं और यह केस अधूरा है। वहीं अभियोजन पक्ष का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और सोनम को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। एसआईटी की बड़ी कार्रवाई मेघालय की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सोनम रघुवंशी के साथ-साथ उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों—आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान को हत्या की साजिश, उसे अंजाम देने, सबूत मिटाने और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में गिरफ्तार किया है। कहां और कैसे हुई थी हत्या? राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र (चेरापूंजी) में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक गहरी खाई में झरने के पास बरामद हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी। राजा की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी और महज 12 दिन बाद उनकी मौत हो गई। अभियोजन पक्ष की तैयारी पूर्वी खासी हिल्स जिले के सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा के अनुसार, पुलिस जमानत का विरोध करेगी। उन्होंने बताया कि सोनम की जमानत याचिका पर 17 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमें पुलिस पक्ष को पूरी तैयारी के साथ पेश होना है। पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान इस समय मेघालय की एक जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मामले की अगली सुनवाई का सभी पक्षों को इंतज़ार है।

News

25 दिन में 112 कॉल! सोनम ने खोला राज़, जिसे समझा ‘संजय’, वो निकला कोई और

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि सोनम रघुवंशी जिस शख्स ‘संजय वर्मा’ से घंटों फोन पर बातें किया करती थी, वह कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी राज कुशवाह था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच उस नंबर पर 112 बार कॉल की, जो उसने अपने फोन में ‘संजय वर्मा’ के नाम से सेव कर रखा था। पूछताछ में सोनम ने कबूल किया कि यह नंबर असल में राज कुशवाह ही इस्तेमाल करता था। हत्या की साजिश की नींव भी इन्हीं फोन कॉल्स के दौरान रखी गई थी। हत्या से पहले घंटों चली बातचीत, मर्डर के बाद नंबर बंद जांच में सामने आया है कि सोनम और राज के बीच रात 12 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक लंबी बातचीत होती थी। मर्डर के बाद यह सिम कार्ड बंद कर दिया गया, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस का मानना है कि हत्या की पूरी योजना इसी ‘फेक आइडेंटिटी’ वाले नंबर से तैयार की गई थी। हनीमून बना मौत का सफर राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून के लिए असम और मेघालय रवाना हुए थे। लेकिन 23 मई से दोनों लापता हो गए। इसके बाद 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव मेघालय के चेरापूंजी स्थित वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला। आरोपियों की गिरफ्तारी इस हत्याकांड में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, और उसके तीन दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। सोनम ने 9 जून की रात यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया। अन्य आरोपी मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए। पुलिस की नजर में हत्या की मुख्य साजिशकर्ता सोनम पुलिस अब इस केस को पूर्व नियोजित हत्या मानकर आगे की जांच कर रही है। संजय वर्मा के नाम से सेव किए गए नंबर से की गई कॉल डिटेल्स और चैटिंग अब इस पूरे मामले की कड़ी को जोड़ रही हैं। माना जा रहा है कि हत्या की पूरी स्क्रिप्ट सोनम और राज ने फोन पर ही लिखी थी। यह हत्याकांड अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें प्रेम, धोखा और साजिश के सभी पहलू शामिल हैं। Isha prasadHi, I’m a digital marketer by profession and a writer by passion. I believe that words have the power to inform, inspire, and influence — and I love using them to express ideas, share perspectives, and connect with people. Whether it’s crafting marketing campaigns or writing about trends, creativity, or everyday insights — writing is how I bring clarity to the digital chaos. I’m constantly exploring the blend of strategy and storytelling — because marketing sells, but writing connects.

Blog

सोनम का कबूलनामा: ‘हां मैं ही हूं राजा की कातिल’, बेवफा पत्नी ने पुलिस को बताई पूरी कहानी

नई दिल्ली। सदर पुलिस स्टेशन में एसआईटी की पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की। ​​अधिकारियों ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद उससे पूछताछ की। सोनम ने सुनियोजित अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की है। सोनम ने मेघालय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह कबूल किया कि उसने ही पति राजा को मरवाया था। बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए मेघालय पुलिस ने इस जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि सोनम ही राजा को मारने के लिए हनीमून के बहाने ही शिलांग ले गई थी। राजा रघुवंशी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को कहा कि मेघालय में व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटक सुरक्षित हैं। मेघालय पुलिस के अनुसार, इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम (25) अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल थी। दोनों ने योजना को अंजाम देने के लिए तीन हत्यारों को काम पर रखा था। हनीमून के बहाने हत्या राजा रघुवंशी (29) और उनकी पत्नी सोनम की शादी 11 मई को यहीं हुई थी। वे 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास (गहरी खाई) में मिला था।

News

Raja Murder Case : सोनम ने करवाई थी टिकट बुकिंग, राज स्टेशन से लौटा, बाकी आरोपियों को दिया था आदेश – काम पूरा होना चाहिए

नई दिल्ली। सोनम ने करवाई थी आरोपियों के ट्रेन टिकट की बुकिंग, प्रेमी राज स्टेशन से लौटा, बाकियों से कहा – काम हर हाल में होना चाहिए राजा रघुवंशी मर्डर केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। अब जो जानकारी सामने आई है, वह सोनम की इस साजिश में मुख्य भूमिका को और स्पष्ट करती है। जांच के दौरान पता चला है कि सोनम ने ही हत्या के लिए भेजे गए तीन आरोपियों के लिए ट्रेन के टिकट खुद बुक करवाए थे। साथ ही इस वारदात के पीछे उसका प्रेमी राज कुशवाहा भी पूरी तरह शामिल था, लेकिन वह आखिरी वक्त पर खुद पीछे हट गया। सोनम के कहने पर आरोपियों ने इंदौर से मेघालय तक का पूरा सफर तय किया। इंदौर स्टेशन तक चारों आरोपी साथ पहुंचे थे, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने के बाद राज कुशवाहा अचानक पीछे हट गया और वह वापस लौट गया। उसने सोनम से कहा कि वह नहीं जा सकता। इस पर सोनम ने गुस्से में बाकियों से कहा कि जो भी हो, ये काम हर हाल में होना चाहिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने आरोपियों को शिलॉन्ग में ठहरने, घूमने और खाने तक की व्यवस्था की थी। उसने इस पूरी प्लानिंग को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आरोपियों को आर्थिक मदद भी दी थी। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों को हत्या के बाद एक बड़ी रकम देने का वादा किया गया था। इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि सोनम इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड थी और उसका प्रेमी राज शुरू से इसमें शामिल रहा, लेकिन अंतिम क्षणों में वह खुद को अलग कर गया। पुलिस अब राज की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है और सभी आरोपियों को शिलॉन्ग ले जाकर विस्तृत पूछताछ की तैयारी कर रही है।

Raja Raghuvanshi Murder Case
News

Raja Raghuvanshi Murder Case: “राजा की हत्या मामले में सोनम का दावा,खुद को बताया अगला निशाना” -सूत्र

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझ चुकी है। इस सनसनीखेज मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोनम का राज कुशवाहा नामक युवक से प्रेम-प्रसंग था और दोनों ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने खुद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी और सोनम हाल ही में मेघालय हनीमून पर गए थे। वहीं पर राजा की हत्या की गई। पहले यह मामला दुर्घटना या गुमशुदगी का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब जांच गहराई से की गई तो पुलिस को हत्या की साजिश की परतें एक-एक कर सामने आने लगीं। मेघालय पुलिस की डीजीपी आई नोंगरंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि हत्या की साजिश में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य को इंदौर से पकड़ा गया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपियों की तस्वीर देखिए डीजीपी नोंगरंग ने बताया कि सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर करने के बाद पुलिस के सामने चौंकाने वाला दावा किया है। उसने खुद को हत्यारिन नहीं, बल्कि इस पूरे मामले में एक पीड़िता बताया है। हालांकि, अब तक की जांच और साक्ष्यों के अनुसार यह स्पष्ट होता जा रहा है कि सोनम ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की पूरी साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, हत्याकांड की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी और सोनम ने राजा को मेघालय बुलाकर वहीं उसे रास्ते से हटवाया। इस वारदात में शामिल तीन अन्य लोगों को भी देर रात स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह मामला केवल प्रेम-प्रसंग का नहीं, बल्कि विश्वासघात और पूर्व नियोजित साजिश का खौफनाक उदाहरण बनकर सामने आया है। सोनम की गिरफ्तारी और उसके दावों से इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसकी पूरी सच्चाई आने वाले दिनों में पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।

Scroll to Top