News

Naagzilla : नागों की दुनिया में कार्तिक आर्यन की एंट्री, करण जौहर की ‘नागजिला’ का ऐलान – नाग पंचमी पर होगी रिलीज

मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बार फिर अपनी अगली फिल्म से फैन्स को चौंका दिया है। इस बार वो लेकर आ रहे हैं ‘नागजिला’ (Naagzilla) – एक ऐसी फिल्म जो इंसानी कहानियों से हटकर सांपों की रहस्यमयी और फैंटेसी दुनिया को दिखाएगी। खास बात ये है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नाग का किरदार निभाते नजर आएंगे। पोस्टर में कार्तिक नागों से लिपटे नजर आए करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें कार्तिक आर्यन का नया और अनोखा अवतार देखने को मिला। पोस्टर में कार्तिक शर्टलेस, नीली जींस में दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास सांप लिपटे हैं। उनका शरीर हरे रंग का है, जो उनके नाग रूप को दर्शाता है। ‘प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद’ का किरदार निभाएंगे कार्तिक इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ‘प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद’ नाम के किरदार में नजर आएंगे। करण जौहर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – “इंसानों वाली पिक्चर बहुत देख ली, अब नागों वाली देखो! #NaagZilla – नाग लोक का पहला कांड… फन्न फैलाने आ रहा है – प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद… नाग पंचमी पर- 14 अगस्त 2026 को!” कॉमिक और फैंटेसी का मजेदार तड़का ‘नागजिला’ को एक कॉमिक-फैंटेसी टच दिया गया है, और इसे “नाग लोक का पहला कांड” बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं, जो ‘फुकरे’ जैसी हिट कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। रिलीज डेट तय – नाग पंचमी पर फिल्म को नाग पंचमी के खास मौके पर, यानी 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया जहां एक ओर कार्तिक के फैंस इस यूनिक अवतार को लेकर उत्साहित हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने करण जौहर से फिर से रियलिस्टिक और भावनात्मक सिनेमा की ओर लौटने की अपील भी की है। अब देखना ये होगा कि ‘नागजिला’ दर्शकों को डराएगी, हंसाएगी या दोनों – लेकिन इतना तय है कि ये फिल्म बॉलीवुड में कुछ नया और हटकर लेकर आ रही है।     View this post on Instagram   A post shared by Karan Johar (@karanjohar)