lalu prasad yadav

Tej Pratap Yadav
News

Tej Pratap Yadav के बचाव में उतरे RJD सांसद, बोले- रामविलास पासवान ने भी की थी दो शादियां, LJP-रामविलास ने दिया करारा जवाब

बिहार की सियासत इन दिनों Tej Pratap Yadav और अनुष्का यादव के वायरल फोटो-वीडियो को लेकर गरमा गई है। जहां एक ओर लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया है, वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह उनके समर्थन में सामने आ गए हैं। उन्होंने तेज प्रताप की तुलना दिवंगत नेता रामविलास पासवान से करते हुए कहा कि उन्होंने भी दो शादियां की थीं, फिर तेज प्रताप का क्या गुनाह है? सुधाकर सिंह का बयान: “यह गुनाह नहीं, रामविलास पासवान ने भी की दो शादियां” बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने अनुष्का यादव के साथ जो संबंध बनाए हैं, वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता। उन्होंने तर्क दिया कि जब रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं, तब किसी ने सवाल नहीं उठाया, तो तेज प्रताप को क्यों घेरा जा रहा है? सुधाकर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर ही तेज प्रताप को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को निशाना बनाना गलत है और समाज को उनका पक्ष भी समझना चाहिए। लोजपा रामविलास का पलटवार: “कानून का पालन नहीं किया तेज प्रताप ने” सुधाकर सिंह के इस बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता विनीत सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह को कानून की जानकारी नहीं है और आरजेडी नेताओं की आदत है कि वे बिना सिर-पैर की बातें करते हैं। विनीत सिंह ने कहा कि जब तक किसी व्यक्ति का पहली पत्नी से कानूनी रूप से तलाक नहीं हो जाता, तब तक वह दूसरी शादी नहीं कर सकता। तेज प्रताप का तलाक अभी कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में यह मामला गंभीर है। यह भी पढ़े: Tej Pratap Yadav का बगावती इशारा! पोस्ट से गरमाई बिहार की सियासत, निशाने पर तेजस्वी के करीबी!? Tej Pratap Yadav का बगावती इशारा! पोस्ट से गरमाई बिहार की सियासत, निशाने पर तेजस्वी के करीबी!? “रामविलास पासवान ने किया था सब कुछ कानून के तहत” विनीत सिंह ने अपने नेता रामविलास पासवान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरी शादी पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की थी। उन्होंने पहले सार्वजनिक रूप से अपनी पहली पत्नी से अलगाव की घोषणा की थी और फिर नियमों के तहत दूसरी शादी की थी। उन्होंने कहा, “आरजेडी को यह सब जानकारी है, लेकिन जानबूझकर हमारे नेता को घसीटा जा रहा है।” तेज प्रताप पर कोर्ट की कार्रवाई की उम्मीद विनीत सिंह ने आगे कहा कि तेज प्रताप का मामला कानून के दायरे में आता है और अगर उन्होंने बिना तलाक के किसी अन्य महिला से रिश्ता बनाया है, तो यह कानून का उल्लंघन है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट इस मामले पर संज्ञान लेगा और तेज प्रताप को इसकी सजा मिलेगी। तेजस्वी यादव पर भी निशाना लोजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आरजेडी एक तरफ बहू-बेटियों के सम्मान की बात करती है, लेकिन उनके ही नेता तेज प्रताप जो कर रहे हैं, उससे बिहार की महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि आरजेडी की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। कुल मिलाकर… तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो ने न सिर्फ उनके राजनीतिक करियर को हिला दिया है बल्कि उनके परिवार और पार्टी में भी विवाद खड़ा कर दिया है। आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के समर्थन में आने से यह मामला और गरमा गया है, जबकि लोजपा रामविलास की तरफ से मिली कड़ी प्रतिक्रिया ने इसे कानून और सामाजिक मर्यादा के सवाल में तब्दील कर दिया है। अब देखना होगा कि कोर्ट और आरजेडी नेतृत्व इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाते हैं। Isha prasadHi, I’m a digital marketer by profession and a writer by passion. I believe that words have the power to inform, inspire, and influence — and I love using them to express ideas, share perspectives, and connect with people. Whether it’s crafting marketing campaigns or writing about trends, creativity, or everyday insights — writing is how I bring clarity to the digital chaos. I’m constantly exploring the blend of strategy and storytelling — because marketing sells, but writing connects.

News

तेजस्वी यादव बने दूसरी बार पिता, पत्नी राजश्री ने बेटे को दिया जन्म – परिवार में खुशियों का माहौल

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बेटे को जन्म दिया है। तेजस्वी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की खुशी साझा की है और बेटे की पहली झलक भी फैंस के साथ साझा की है। कोलकाता के अस्पताल में हुआ बेटे का जन्म राजश्री यादव ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इस शुभ अवसर की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दी। उन्होंने अपने नवजात बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा –“सुप्रभात। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।” उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है। आम लोगों से लेकर राजनेताओं और प्रशंसकों तक सभी ने तेजस्वी और उनके परिवार को इस सुखद अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। परिवार में जश्न का माहौल, बहन मीसा भारती ने भी दी बधाई तेजस्वी यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी इस खुशी को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने लिखा –“हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।” परिवार के करीबियों के अनुसार, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। घर में इस समय उत्सव जैसा माहौल है और सभी लोग इस खुशी के पल का आनंद ले रहे हैं। मार्च 2023 में बने थे पहली बार पिता गौरतलब है कि तेजस्वी यादव मार्च 2023 में पहली बार पिता बने थे, जब उनकी पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया था। अब बेटे के जन्म से उनके परिवार की खुशियों में और इजाफा हो गया है। लालू यादव और राबड़ी देवी के लिए भी यह अवसर बेहद खास है, क्योंकि वे एक बार फिर नाना-नानी बनने की खुशी मना रहे हैं। तेजस्वी यादव का यह निजी पल उनके समर्थकों के लिए भी एक भावनात्मक क्षण बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस नए सदस्य के स्वागत में प्यार बरसा रहे हैं। तेजस्वी की पारिवारिक छवि को मिला और बल राजनीति में तेजस्वी यादव जहां एक मजबूत विपक्षी नेता के तौर पर उभरे हैं, वहीं अब उनकी पारिवारिक छवि भी लोगों के बीच और प्रबल होती जा रही है। एक बेटी और अब बेटे के पिता बनने के बाद, वह अपने निजी जीवन में भी एक संतुलन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, तेजस्वी और राजश्री अपने बेटे के जन्म की खुशी में डूबे हुए हैं और इस नए जीवन के साथ अपने पारिवारिक सफर की एक और नई शुरुआत कर चुके हैं।

Scroll to Top