ind vs pak

News, Sports

IND vs PAK: भारत के सामने औंधे मुंह गिरा बड़बोला पाकिस्तान, दुबई में टीम इंडिया ने धोया; भुलाए नहीं भूलेगी हार

दुबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया। मैच से पहले पाकिस्तान की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के सामने उनकी एक न चली। विराट कोहली की कप्तानी और रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की दमदार शुरुआतभारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक खेल दिखाते हुए शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। मध्यक्रम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को और मजबूत किया। भारत ने निर्धारित ओवरों में बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसे चेज़ करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा। पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाज़ीलक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई। शाहीन अफरीदी और बाबर आज़म जैसे खिलाड़ियों से जहां उम्मीद थी, वहीं भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला खामोश रहा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी। एक-एक कर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया की जीत ने बढ़ाया जोशभारत की इस शानदार जीत ने न केवल फैंस को रोमांचित कर दिया, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी दोगुना कर दिया है। स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक जीत के बाद खुशी से झूम उठे। पाकिस्तान की हार सोशल मीडिया पर भी चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। यह हार पाकिस्तान लंबे समय तक भुला नहीं पाएगा, क्योंकि दुबई के मैदान पर भारत ने उन्हें हर मोर्चे पर मात दी।

News

Shahbaz Sharif on Operation Sindoor: पाक पीएम शरीफ ने माना, भारतीय मिसाइलों ने किया सैन्य ठिकानों पर हमला

Shahbaz Sharif on Operation Sindoor: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि भारत ने हाल ही में उनके देश के सैन्य ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुलासा किया कि 9 और 10 मई की रात को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह कार्रवाई की गई थी, जिसमें नूर खान एयरबेस (चकलाला) भी निशाना बनाया गया। शरीफ ने बताया कि उन्हें रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का फोन आया था, जिन्होंने उन्हें इस हमले की जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय मिसाइलें अपने लक्ष्यों को भेदने में सफल रहीं और पाकिस्तानी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी विमानों की मदद से जवाबी कार्रवाई करने का प्रयास किया। यह कबूलनामा पाकिस्तानी सेना के उन दावों के विपरीत है, जिसमें वे लगातार कहते रहे थे कि भारतीय मिसाइलें उनके ठिकानों तक नहीं पहुंचीं और उन्होंने सभी खतरों को विफल कर दिया। पीएम शरीफ के इस बयान ने सेना के दावों की पोल खोल दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के निम्नलिखित 11 एयरबेस को निशाना बनाया था: नूर खान/चकलाला एयरबेस (रावलपिंडी) पीएएफ बेस रफीकी (शोरकोट) भोलारी एयरबेस (कराची) जैकोबाबाद एयरबेस (सिंध-बलूचिस्तान सीमा) मुरीद एयरबेस (पंजाब) सुक्कुर एयरबेस (सिंध) सियालकोट एयरबेस (पूर्वी पंजाब) पसरूर एयरस्ट्रिप (पंजाब) चुनियन (पंजाब) सरगोधा/मुशफ बेस (पंजाब) स्कार्दू एयरबेस (गिलगित-बाल्टिस्तान) भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम शरीफ को रात में उठाकर हमले की जानकारी देना ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और भारत के दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले के जवाब में हुई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने 7 मई से शुरू हुए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में सक्रिय आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तान ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की, जिसके प्रत्युत्तर में भारत ने पाकिस्तान के 11 सैन्य एयरबेस पर समन्वित हमला करके उनके रडार, कम्युनिकेशन हब और रनवे को भारी क्षति पहुंचाई। इन घटनाओं के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने की नीति पर आगे बढ़ रहा है।

Scroll to Top