IND vs PAK: भारत के सामने औंधे मुंह गिरा बड़बोला पाकिस्तान, दुबई में टीम इंडिया ने धोया; भुलाए नहीं भूलेगी हार
दुबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया। मैच से पहले पाकिस्तान की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के सामने उनकी एक न चली। विराट कोहली की कप्तानी और रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की दमदार शुरुआतभारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक खेल दिखाते हुए शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। मध्यक्रम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को और मजबूत किया। भारत ने निर्धारित ओवरों में बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसे चेज़ करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा। पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाज़ीलक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई। शाहीन अफरीदी और बाबर आज़म जैसे खिलाड़ियों से जहां उम्मीद थी, वहीं भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला खामोश रहा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी। एक-एक कर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया की जीत ने बढ़ाया जोशभारत की इस शानदार जीत ने न केवल फैंस को रोमांचित कर दिया, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी दोगुना कर दिया है। स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक जीत के बाद खुशी से झूम उठे। पाकिस्तान की हार सोशल मीडिया पर भी चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। यह हार पाकिस्तान लंबे समय तक भुला नहीं पाएगा, क्योंकि दुबई के मैदान पर भारत ने उन्हें हर मोर्चे पर मात दी।


