Deepfake

Aishwarya Rai AI Fake Images Case
Entertainment

Aishwarya Rai पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट, एआई जनरेटेड अश्लील तस्वीरों के खिलाफ लगाई गुहार

बॉलीवुड एक्ट्रेस Aishwarya Rai बच्चन ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिनेत्री का आरोप है कि कुछ वेबसाइट्स उनकी असली तस्वीरों के साथ-साथ एआई जनरेटेड अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट्स बेच रही हैं। उनका कहना है कि यह उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश है और कानूनन अपराध भी है। अदालत में ऐश्वर्या की दलील ऐश्वर्या राय की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने दलील दी कि इंटरनेट पर उनकी अवास्तविक और अंतरंग एआई तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिवादियों के पास न तो उनके नाम और न ही उनकी तस्वीरों का उपयोग करने का अधिकार है। वकील ने कहा, “सिर्फ उनके नाम और चेहरे के जरिए पैसा कमाना गलत है। उनका नाम और चेहरा किसी की यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” कोर्ट का रुख न्यायमूर्ति तेजस करिया ने मौखिक रूप से संकेत दिया कि अदालत प्रतिवादियों को चेतावनी देते हुए एक अंतरिम आदेश पारित कर सकती है। वहीं ऐश्वर्या राय की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं में प्रवीन आनंद और ध्रुव आनंद भी शामिल थे। अगली सुनवाई की तारीखें दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को आगे की कार्यवाही के लिए 7 नवंबर 2025 को संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष और 15 जनवरी 2026 को अदालत के समक्ष सूचीबद्ध किया है।

News

AI से बनाया शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी का फर्जी वीडियो, हरियाणा पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर विनय नरवाल की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए फर्जी अश्लील वीडियो बनाए जाने के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिहार के गोपालगंज जिले से दो साइबर अपराधियों – मोहिबुल हक और उसके बेटे गुलाब जलान को गिरफ्तार किया है। पिता-पुत्र की यह जोड़ी गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव की निवासी है और लंबे समय से ‘रियल पॉइंट’ नामक यूट्यूब चैनल चला रही थी। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने AI टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर शहीद मेजर की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर फर्जी और आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। तकनीकी जांच से हुआ खुलासा गुरुग्राम साइबर थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तकनीकी जांच के दौरान वीडियो का सोर्स और लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपियों की पहचान हुई। उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। चैनल पर मौजूद हैं और भी आपत्तिजनक वीडियो जांच में सामने आया है कि ‘रियल पॉइंट’ चैनल पर ऐसे कई और AI-जनरेटेड वीडियो अपलोड किए गए हैं। पुलिस को शक है कि इस गंदी हरकत के पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसमें सिर्फ ये दो आरोपी ही शामिल नहीं हैं। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि कई और लोगों को टारगेट कर ऐसे ही वीडियो बनाए और अपलोड किए जा रहे हैं। ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम ले जाई गई आरोपी जोड़ी पकड़े गए आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम ले गई है। अब आगे की सारी कानूनी प्रक्रिया वहीं से संचालित की जाएगी। साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है। पहलगाम आतंकी हमला और जवाबी कार्रवाई गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। मेजर विनय नरवाल इस हमले में शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित बहावलपुर और मुरीदके जैसे टेरर बेस को तबाह किया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।

Scroll to Top