PoK ke log Bharat ke parivaar ka hissa
News

Defence Minister Rajnath Singh बोले- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोग भारतीय परिवार का हिस्सा

नई दिल्ली, 29 मई 2025 – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोग भारतीय परिवार का हिस्सा हैं और वह दिन दूर नहीं जब वे स्वेच्छा से भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को सीआईआई (CII) बिजनेस समिट में बोल रहे थे।  पाकिस्तान के प्रति भारत के नीतिगत को रेखांकित करते हुए सिंह ने कहा कि नई दिल्ली ने आतंकवाद के प्रति अपनी रणनीति और प्रतिक्रिया को ‘पुनः डिजाइन और परिभाषित’ किया है और इस्लामाबाद के साथ संभावित वार्ता केवल आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। रक्षा मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस अवसर पर रक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों को साझा किया। रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत का रक्षा उत्पादन 43,746 करोड़ रुपए से बढ़कर 1लाख 46 हजार करोड़ रुपए हो गया है। इसमें 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक का योगदान प्राइवेट सेक्टर का है। डिफेंस एक्सपोर्ट भी 1,000 करोड़ रुपए से बढ़कर 23,500 करोड़ रुपए हो गया है। “आज भारत केवल हथियार ही नहीं, बल्कि सिस्टम, सब-सिस्टम, कंपोनेंट और सर्विस भी दुनिया के 100 से अधिक देशों को एक्सपोर्ट कर रहा है,”। “ऑपरेशन सिंदूर” को देश की रणनीतिक दिशा का प्रतीक भारतीय एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने  कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” को देश की रणनीतिक दिशा का प्रतीक है। “ऑपरेशन सिंदूर” से यह साफ दिखता है कि भारत किस दिशा में आगे बढ़ रहा है । भविष्य में देश को किन-किन चुनौतियों का सामना कर पड़ सकता है उन सभी के लिए तैयार रहना पड़ेगा। एयर चीफ मार्शल वार्षिक बिजनेस समिट 2025 के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ने हमें एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर किया है कि हम कहां खड़े हुए हैं। साथ ही हमे भविष्य में क्या करने की आवश्यता होगी । आज तक हमने देश पर आई हर चुनौती का जिस तरह डटकर मुकाबला किया है वैसे ही आगे भी करते रहेंगे। युद्धों का स्वरूप बदला एयर चीफ मार्शल ने युद्धों का स्वरूप अब पहले जैसा नहीं रहा। टेक्नालॉजी युद्धों का बड़ा और अहं हिस्सा बन गई है । हम आए दिन देख रहे हैं कि नई-नई तकनीक आ रहीं है।  यह बदलाव हमारी रणनीति और सोच को भी प्रभावित कर रहा है,” उन्होंने कहा। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (Advanced Medium Combat Aircraft – AMCA) परियोजना में प्राइवेट इंडस्ट्री को भागीदारी की मंजूरी दी जा चुकी है। जो एक बड़ा कदम है। “सेना, नौसेना, वायुसेना, DRDO और उद्योग – ये सभी एक दूसरे के पूरक हैं । क्या है ऑपरेशन सिंदूर? 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से एक नाकाम हमला किया गया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया।