Home » Blogs » T20 World Cup 2026: आईसीसी ने तय की संभावित तारीखें, भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी

T20 World Cup 2026: आईसीसी ने तय की संभावित तारीखें, भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी

T20 World Cup 2026: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अब टूर्नामेंट की संभावित तारीखें सामने आ चुकी हैं। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस बार के विश्व कप की मेजबानी करेंगे।

कब होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026?

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक यह टूर्नामेंट आयोजित हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। पूरे एक महीने तक क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा और 8 मार्च को नया चैंपियन तय होगा।

इससे पहले एशिया स्तर पर भी क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला था, जब एशिया कप 2025 की शुरुआत हुई थी।

बता दें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारत है, जिसने 2024 में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

पाकिस्तान खेलेगा श्रीलंका में

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान अपनी सुरक्षा चिंताओं के चलते अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। वहीं फाइनल मैच को लेकर अहमदाबाद और कोलंबो के बीच फैसला होना बाकी है। असली वेन्यू इस पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगा या नहीं।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

इस बार भी टूर्नामेंट का फॉर्मेट वही रहेगा, जैसा 2024 में था।

  • कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

  • चार ग्रुप बनाए जाएंगे, हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी।

  • हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी।

  • इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला होगा।

किन टीमों ने बनाई जगह?

20 टीमों में से 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें शामिल हैं –
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड और इटली।

बाकी 5 टीमें क्वालिफायर टूर्नामेंट्स के जरिए आएंगी – जिनमें 2 अफ्रीका से और 3 एशिया व ईस्ट एशिया पैसिफिक से होंगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top