Swiggy में एरिया मैनेजर की भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवारों को मौका, मेरठ (यूपी) जॉब लोकेशन

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 3 months ago (12:09 PM)

डेस्क। अगर आप ग्रेजुएट हैं और प्राइवेट सेक्टर में करियर की तलाश कर रहे हैं , तो आपके लिए खुशखबरी है । भारत की अग्रणी फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने एरिया मैनेजर के पद के लिए वैकेंसी निकाली है । इस पद पर नियुक्त उम्मीदवार को लॉजिस्टिक्स , ऑर्डर फुलफिलमेंट और कस्टमर एक्सपीरियंस से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। Swiggy की यह भर्ती उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के लिए है ।

मुख्य जिम्मेदारियां
Swiggy में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत व्यक्ति को विभिन्न भूमिकाएं निभानी होंगी। इनमें नए रेस्तरां पार्टनर्स के साथ संबंध बनाना , मौजूदा अकाउंट्स को मैनेज करना और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस सुनिश्चित करना शामिल है । इसके साथ ही एरिया मैनेजर को रेस्तरां मालिकों के साथ मजबूत संबंध बनाने , स्थानीय बाजार की समस्याओं का समाधान ढूंढने और इंटरनल टीम्स के साथ मिलकर प्रमोशनल इवेंट्स और मार्केटिंग योजनाओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी ।

नए भर्ती किए गए कर्मचारियों खासकर सेल्स मैनेजरों को ट्रेनिंग देना और उन्हें मोटिवेट करना भी इस भूमिका का हिस्सा है।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है । इसके अलावा , बिजनेस डेवलपमेंट , सेल्स और अकाउंट मैनेजमेंट में 5 से 6 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए ।

जरूरी स्किल्स
मजबूत ऑपरेशनल, एनालिटिकल और न्यूमेरिकल स्किल्स

डेटा के माध्यम से रणनीति तैयार करने की क्षमता

टाइम मैनेजमेंट की बेहतरीन समझ

मल्टीटास्किंग और मल्टीपल हब्स को मैनेज करने की क्षमता

प्रभावशाली लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स

कस्टमर डिलीवरी एक्सपीरियंस और कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट में दक्षता

इन सभी स्किल्स के साथ उम्मीदवार को डेली , वीकली और लॉन्ग टर्म टारगेट्स को मैनेज करने की योग्यता होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर
वेतन की बात करें तो जॉब मार्केट प्लेटफॉर्म AmbitionBox के अनुसार , Swiggy में एक एरिया मैनेजर की औसतन वार्षिक सैलरी लगभग 7.4 लाख रुपए होती है । हालांकि , सैलरी का निर्धारण उम्मीदवार के अनुभव और स्किल्स के अनुसार किया जाता है ।

जॉब लोकेशन
इस पोस्ट के लिए जॉब लोकेशन मेरठ (उत्तर प्रदेश) तय की गई है । यानी इस पद पर चयनित उम्मीदवार को मेरठ सिटी में कार्य करना होगा ।

कैसे करें आवेदन ?
Swiggy की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । आवेदन के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें :

https://careers.swiggy.com/#/careers?src=linkedin&p=eyJwYWdlVHlwZSI6ImpkIiwiY3ZTb3VyY2UiOiJsaW5rZWRpbiIsInJlcUlkIjoxOTY0MywicmVxdWVzdGVyIjp7ImlkIjoibGlua2VkaW4iLCJjb2RlIjpudWxsLCJuYW1lIjoiIn19&reqid=19643

कंपनी के बारे में
Swiggy भारत की एक अग्रणी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है , जिसकी शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी । इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है । सितंबर 2021 तक Swiggy भारत के 500 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है और यह लगातार विस्तार कर रहा है ।

इस तरह , Swiggy में एरिया मैनेजर की यह वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सेल्स , बिजनेस डेवलपमेंट और ऑपरेशंस में अनुभव रखते हैं और प्राइवेट सेक्टर में चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं ।

Leave a Comment