Home » Blogs » सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को दूसरी तिमाही में मुनाफा 538% पहुंचा, 30 साल का टूटा रिकॉर्ड

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को दूसरी तिमाही में मुनाफा 538% पहुंचा, 30 साल का टूटा रिकॉर्ड

Suzlon Energy’s profit 538%, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 538% उछलकर ₹1,279 करोड़ तक पहुंच गया है । यह मुनाफा पिछले 30 सालों का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद कंपनी के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

राजस्व और लाभ में जबरदस्त बढ़ोतरी

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) कंपनी की इनकम 85% बढ़कर ₹3,866 करोड़ हो गई है। यह उछाल विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) सेगमेंट में मजबूत बिक्री और अधिक डिलीवरी के कारण आया है।

EBITDA 145% बढ़कर ₹721 करोड़ हुआ

प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 179% बढ़कर ₹562 करोड़ पहुंचा। कंपनी के मुनाफे में इस बड़ी छलांग की एक खास वजह ₹717 करोड़ के डिफर्ड टैक्स एसेट्स को इस तिमाही में शामिल किया जाना भी है।

6 GW से ज्यादा ऑर्डरबुक

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने भारत में Q2 FY26 के दौरान 565 MW की अब तक की सबसे बड़ी डिलीवरी की है। कंपनी का कुल ऑर्डरबुक 6 GW से ऊपर पहुंच गया है।

FY26 की पहली छमाही में ही 2 GW से ज्यादा नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे कुल ऑर्डरबुक 6.2 GW तक हो गई है।

30 सितंबर 2025 तक कंपनी के पास ₹1,480 करोड़ का नेट कैश था। वर्तमान में सुजलॉन भारत की सबसे बड़ी घरेलू विंड टरबाइन निर्माता कंपनी है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 4.5 GW है।

भविष्य की संभावनाएं

आने वाले समय में Suzlon Energy)कंपनी को भारत में विंड एनर्जी की बढ़ती मांग से बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। भारत का लक्ष्य FY32 तक 122 GW विंड एनर्जी क्षमता हासिल करना है। इसके लिए सरकार हाइब्रिड, राउंड-द-क्लॉक (RTC) और फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) जैसे प्रोजेक्ट्स पर जोर दे रही है।

रिन्यूएबल एनर्जी क्रांति का मजबूत स्तंभ

सिर्फ कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) सेक्टर को ही 2030 तक 100 GW रिन्यूएबल एनर्जी की जरूरत होगी। अनुमान है कि आने वाले वर्षों में हर साल 6.6 GW से ज्यादा नई विंड इंस्टॉलेशन होंगी। सुजलॉन ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया है कि वह भारत की रिन्यूएबल एनर्जी क्रांति का मजबूत स्तंभ है।

यह भी पढ़ें : India Economy Growth 2025: भारत की ग्रोथ की रफ्तार, क्या बनेगा दुनिया का नया आर्थिक इंजन?

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए नई योजना की शुरुआत, मासिक 2,100 रुपये की आर्थिक मदद

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top