🕒 Published 2 months ago (4:43 PM)
Lawrence Bishnoi News: गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला है ऑस्ट्रेलिया से आए एक रहस्यमयी कूरियर पार्सल का, जो सीधे जेल में बिश्नोई के नाम भेजा गया था। इस डिलीवरी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। कूरियर की जांच के बाद जो बातें सामने आईं, उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया से भेजा गया तौलिया और शेवर, नाम वंदना गौर का
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अंतरराष्ट्रीय पार्सल ऑस्ट्रेलिया से वंदना गौर नाम की एक कथित महिला के नाम से भेजा गया था। भेजने वाले का पता भी ऑस्ट्रेलिया का ही था, लेकिन जांच में यह पता और पहचान फर्जी निकली। इस पैकेट में कोई हाईटेक गैजेट या हथियार नहीं था, बल्कि सिर्फ एक तौलिया और एक पॉवरफुल शेवर रखा गया था। बावजूद इसके, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह एक ट्रायल शिपमेंट हो सकता है – यानी यह जांचने के लिए भेजा गया हो कि क्या जेल के भीतर तक किसी भी सामान की डिलीवरी संभव है या नहीं।
7000 रुपये चुकाकर भेजा गया पार्सल, बढ़ा शक
पार्सल के साथ एक और चौंकाने वाली बात जुड़ी हुई है। इस पैकेट को भेजने के लिए करीब 7000 रुपये की भारी-भरकम अंतरराष्ट्रीय डाक शुल्क चुकाई गई थी। यह राशि सामान्य वस्तुओं – तौलिया और शेवर – के लिहाज से बहुत अधिक मानी जा रही है। यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां इसे सिर्फ एक साधारण डिलीवरी नहीं मान रही हैं, बल्कि इसके पीछे किसी बड़ी साजिश या लॉरेंस बिश्नोई तक कोई अवैध चीज पहुंचाने की कोशिश हो सकती है।
जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
यह कूरियर गुजरात के फॉरेन पोस्ट ऑफिस में जांच के दौरान पकड़ा गया, जहां से राज्य में आने-जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट्स की निगरानी होती है। अब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि कहीं इसके जरिए जेल में कोई स्मगलिंग नेटवर्क तो ऑपरेट नहीं हो रहा। यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह किसी भविष्य की साजिश का पूर्वाभ्यास था।
लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हिस्ट्रीशीटर महाराष्ट्र से गिरफ्तार
इस पूरे घटनाक्रम के बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक और बड़े अपराधी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले दो वर्षों से जांब रोड इलाके में छिपकर रह रहा था। आरोपी पर 2023 में राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुई एक हत्या में शामिल होने का आरोप है और उसके ऊपर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा, पंजाब में जबरन वसूली के एक मामले में भी वह दोषी ठहराया जा चुका है। पंजाब और राजस्थान में उसके खिलाफ कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
क्या लॉरेंस के लिए रची जा रही है कोई नई साजिश?
जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें उसके गैंग के सदस्य जेल के भीतर तक मोबाइल फोन, सिम कार्ड या अन्य सामग्री पहुंचाने की कोशिश करते पाए गए। अब यह नया कूरियर प्रकरण इस सवाल को जन्म दे रहा है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को बाहर बैठे गैंग के लोग नई साजिश की तैयारी में जुटे हैं?
ऑस्ट्रेलिया से आए इस कूरियर ने जेल प्रशासन और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। मामले की जांच जारी है और इसके पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक एनालिसिस, कॉल रिकॉर्डिंग्स और गैंग नेटवर्क्स की छानबीन की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह चेतावनी है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क की पहुंच जेल के भीतर तक हो सकती है।