IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर भी पूरे नहीं कर पाई और 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर लक्ष्य हासिल करते हुए 5 विकेट खोकर 147 रन बना डाले और खिताब अपने नाम कर लिया।
Indian team celebrates without the Asia Cup trophy. Mohsin Naqvi apparently ran away with it. Pakistan now stealing things because they can’t win it 😂😂 pic.twitter.com/0PQuYppyn5
— Koustav Sengupta (@KoustavOfficial) September 28, 2025
विषयसूची
ट्रॉफी को लेकर बड़ा विवाद
भारत के चैंपियन बनने के बाद फैंस ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लंबा समय बीत जाने पर भी ऐसा नहीं हुआ। वजह ये रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। नकवी मंच पर काफी देर खड़े रहे, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी पोडियम तक नहीं पहुंचा। आखिरकार, नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल लेकर चले गए।
बिना ट्रॉफी भी हुआ सेलिब्रेशन
भारतीय खिलाड़ियों पर ट्रॉफी विवाद का कोई असर नहीं दिखा। उन्होंने मैदान पर ही बिना ट्रॉफी उठाए जश्न मनाया। खिलाड़ियों का यह अनोखा सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने दोहराया रोहित का अंदाज
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद वही अंदाज दिखाया जो रोहित शर्मा ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया था। सूर्या की ये स्टाइल कॉपी फैंस को बेहद पसंद आई और उन्होंने रोहित की यादें ताजा कर दीं।
सूर्या संभाल रहे हैं रोहित की विरासत
सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सूर्या, रोहित शर्मा की कप्तानी की विरासत को शानदार ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं।
अगला लक्ष्य – 2026 T20 वर्ल्ड कप
सूर्या और टीम इंडिया की नजरें अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी हैं। यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया अपने इस अभियान को जीत में बदलने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

