Home » Blogs » Supreme Court : स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI ) पर प्रतिबंध जारी रहेगा

Supreme Court : स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI ) पर प्रतिबंध जारी रहेगा

नई दिल्ली, SIMI ban will continue,14 जुलाई सोमवार को  सुप्रीम कोर्ट supreme court ने एक याचिका को खारिज कर दिया । याचिका प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI ) द्वारा डाली गई थी । क्योंकि सरकार द्वारा सिमी पर 5 साल के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया गया था । प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य हुमाम अहमद सिद्दकी ने प्रतिबंध बढ़ाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी । और प्रतिबंध हटाने की मांग की गई थी । सुप्रीम कोर्ट ने सिमी पर प्रतिबंध हटाने की याचिका खारिज कर दी है ।

पिछले साल सरकार ने प्रतिबंध बढ़ाने का लिया था फैसला, SIMI ban will continue

बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 29 जनवरी 2024 को  सिमी पर प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया था ।  गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत यह फैसला लिया गया है । जिसके बाद एक न्यायाधिकरण का गठन भी किया गया ।  सिमी पर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने 2001 में पहली बार प्रतिबंध लगाया था। तब से इस प्रतिबंध की अवधि लगातार बढ़ती रही है । अमेरिका में हुए 9/11 के हमलों के बाद एनडीए की सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एकजुटता दिखाई थी। जिसके बाद इस प्रमुख आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया था।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top