Home » Blogs » लखनऊ में वंदे भारत पर पथराव, यात्रियों में दहशत का माहौल, CCTV फुटेज से पुलिस खंगाल रही पत्थरबाजों की डिटेल

लखनऊ में वंदे भारत पर पथराव, यात्रियों में दहशत का माहौल, CCTV फुटेज से पुलिस खंगाल रही पत्थरबाजों की डिटेल

लखनऊ: रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई है। यह घटना उस समय हुई जब वंदे भारत लखनऊ से आनंद विहार जा रही थी । जब वंदे भारत आलमबाग वेस्ट केबिन के पास पहुंची तो किसी ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के एक कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ कंट्रोल में दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की

मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत चारबाग से रविवार शाम तय समय 5:15 बजे से 8 मिनट की देरी से छूटी। ट्रेन के आलमबाग वेस्ट केबिन पहुंचते ही बोगी सी-11 की सीट 30, 31 और 32 के सामने वाली खिड़की पर एक पत्थर तेजी से आकर लगा। इससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री सहम उठे। यात्री निर्मेष ने आरपीएफ कंट्रोल रूम में  ट्रेन पर पथराव की शिकायत की। इसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यार्ड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top