Home » Blogs » Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स में 400 अंकों की छलांग, अदाणी समूह के शेयरों में उछाल

Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स में 400 अंकों की छलांग, अदाणी समूह के शेयरों में उछाल

14 मई, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की। मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज निवेशकों का रुझान सकारात्मक नजर आया। प्री-ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में दिखे। इससे यह संकेत मिला कि बाजार में एक बार फिर खरीदारी का दौर लौट रहा है।

प्री-ओपनिंग से मिली तेजी की झलक
सुबह 9:09 बजे तक बीएसई सेंसेक्स करीब 130 अंक चढ़कर 81,278.49 पर था, जबकि निफ्टी भी 35 अंकों की बढ़त के साथ 24,613.80 पर देखा गया। इससे बाजार में शुरुआती विश्वास मजबूत हुआ।

कारोबार के साथ बढ़ा बाजार का उत्साह
जैसे ही सुबह 9:21 बजे बाजार खुला, सेंसेक्स ने और अधिक रफ्तार पकड़ी और 401 अंक बढ़कर 81,550.03 तक पहुंच गया। निफ्टी में भी 116 अंकों की मजबूती आई और वह 24,694.55 पर ट्रेड करता नजर आया।

अदाणी समूह के शेयरों में मजबूती
बाजार की शुरुआत के साथ ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला। अदाणी एंटरप्राइजेज 1.36% की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा, वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी में भी 1.25% की बढ़त दर्ज की गई।

महंगाई दर में नरमी से बढ़ा बाजार का उत्साह
खुदरा महंगाई के आंकड़े सकारात्मक आने से भी निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। इसके चलते लगभग सभी सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है। ऑटो, पब्लिक सेक्टर बैंक, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स में खरीदारी का रुझान देखा गया।

कौन से स्टॉक्स टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में टॉप पर रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, टीसीएस, एसबीआई और एनटीपीसी शामिल रहे। वहीं, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट देखने को मिली।

गिरावट के बाद रिकवरी की ओर बाजार
मंगलवार को बाजार में भारी बिकवाली हुई थी। सेंसेक्स 1,281 अंक टूटकर 81,148.22 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 346 अंक गिरकर 24,578.35 पर बंद हुआ था। लेकिन आज के शुरुआती संकेत यह बता रहे हैं कि बाजार में एक बार फिर स्थिरता और भरोसा लौट रहा है।

आगे क्या?
अब निवेशक यह देखने की कोशिश करेंगे कि बाजार दिनभर इस बढ़त को बनाए रखता है या फिर मुनाफावसूली का असर फिर दिखता है। ग्लोबल संकेतों और सेक्टर आधारित गतिविधियां आने वाले समय में बाजार की दिशा तय करेंगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top