Home » Blogs » Stock Market Today 30 april 2025 : शेयर बाजार में आज बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और टाटा केमिकल्स पर रहेगी नजर, जानिए क्या रहेगा खास

Stock Market Today 30 april 2025 : शेयर बाजार में आज बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और टाटा केमिकल्स पर रहेगी नजर, जानिए क्या रहेगा खास

दिल्ली 30 अप्रैल 2025। वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच स्थिरता का माहौल देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 24,350 के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि बैंक निफ्टी भी सीमित दायरे में बना हुआ है। मिडकैप शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है और INDIA VIX लगभग 3% ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में निवेशकों की नजर उन चुनिंदा शेयरों पर है जो आज के सत्र में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

बजाज फाइनेंस के नतीजे रहे अनुमान के अनुरूप

बजाज फाइनेंस के चौथी तिमाही के परिणाम उम्मीदों के मुताबिक रहे। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 19% बढ़ा है और ब्याज से आय में 22% की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, कंपनी का गाइडेंस थोड़ा कमजोर बताया जा रहा है। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस ने 4 बोनस शेयर जारी करने और 1 शेयर को दो में विभाजित (SPLIT) करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद निवेशकों की दिलचस्पी इस स्टॉक में बनी हुई है।

इंडसइंड बैंक बना निगाहों का केंद्र

हाल ही में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव और डेरिवेटिव विवाद के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर निवेशकों के रडार पर है। बाजार विशेषज्ञ अनुज सिंघल का कहना है कि AU बैंक के शेयर में बेहतर तेजी का रुझान देखा जा रहा है। यह शेयर डेढ़ साल के ब्रेकआउट चैनल को पार कर चुका है और लगातार पांचवें हफ्ते तेजी की दिशा में बना हुआ है। डिलिवरी बेस्ड खरीदारी बढ़ी है और वायदा बाजार में लगातार तीसरे दिन लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला है।

टाटा केमिकल्स में दिखा रिवर्सल का संकेत

केमिकल सेक्टर के शेयरों में एक बार फिर से प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें टाटा केमिकल्स प्रमुख रहा। इस शेयर ने 50 DMA के बाद 20 DEMA स्तर को भी पार किया है। बीते दिन इसमें डिलिवरी वॉल्यूम सामान्य से डेढ़ गुना ज्यादा रहा और वायदा बाजार में शॉर्ट कवरिंग का रुझान दिखाई दिया। इससे संकेत मिलता है कि शेयर में तेजी की संभावना बन रही है।

आज के कारोबारी सत्र में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और टाटा केमिकल्स जैसे शेयरों में एक्शन रहने की पूरी उम्मीद है। निवेशक इन शेयरों पर नजर बनाए रखें क्योंकि ये दिनभर चर्चा में रह सकते हैं और इनमें ट्रेडिंग के बेहतर मौके मिल सकते हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top