Home » Blogs » कश्मीर घाटी में  राज्य जांच एजेंसी (SIA को एक और बड़ी सफलता मिली, आतंकी गतिविधियों में शामिल एक गिरफ्तार

कश्मीर घाटी में  राज्य जांच एजेंसी (SIA को एक और बड़ी सफलता मिली, आतंकी गतिविधियों में शामिल एक गिरफ्तार

कश्मीर घाटी में  राज्य जांच एजेंसी (SIA को एक और बड़ी सफलता मिली है। कश्मीर ने शोपियां जिले के रेबान गांव से अल्ताफ हुसैन को गिरफ्तार किया है। अल्ताफ हुसैन पर यह आरोप है कि वह एक आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के स्लिपर सेल के लिए काम करता है। एक FIR दर्ज हुई थी । जब उस एफआईआर की जांच की जा रही थी तो अल्ताफ का नाम सामने आया और उसी को लेकर यह गिरफ्तारी हुई । जांच में ही यह भी जानकारी हासिल हुई  कि अल्ताफ  पाकिस्तान में बैठे हिजबुल हैंडलर के संपर्क में था और उसी हैडलर के इशारों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहता था।

युवाओं को भड़काने और भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने का आरोप

SIA के अनुसार, अल्ताफ का काम युवाओं को भड़काना, आतंकी साजिशों में शामिल होना और भारत विरोधी नैरेटिव को आगे बढ़ाना था। उसकी गतिविधियां न केवल भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा थीं, बल्कि घाटी में अशांति और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश का हिस्सा भी थीं। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि हिजबुल जैसे आतंकी संगठन अब सीधे हमलों की बजाय स्लीपर सेल नेटवर्क पर ज्यादा निर्भर हो रहे हैं। ये लोग बाहर से आम नागरिकों की तरह दिखते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर आतंकियों को सूचना, फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं।

आतंक के ढांचे पर लगातार वार

SIA की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के हर रूप को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हाल की लगातार गिरफ्तारियां इस बात की गवाही हैं कि घाटी में आतंकी ढांचा लगातार कमजोर हो रहा है। अल्ताफ हुसैन की गिरफ्तारी सिर्फ एक आतंकी सहयोगी को पकड़ने भर की कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह चेतावनी भी है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां हिजबुल समेत सभी आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल नेटवर्क का पूरी तरह सफाया करने के लिए सक्रिय हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top