🕒 Published 1 month ago (4:43 PM)
इजराइल के हमलों के बीच ईरान के सेमनान प्रांत के सोर्खेह शहर के पास आधी रात को तगड़ा भूकंप आया। यूरोपीय मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 नापी गई । यह भूकंप सेमनान से 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप रात को करीब 1 बजे आया। भूकंप से अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन ईरान में आए इस भूकंप ने एक नई थ्योरी को जन्म दे दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि कहीं यह स्थिति ईरान द्वारा परमाणु परीक्षण से तो उत्पन्न नहीं हुई है।
आधी रात को लोग घरों से बाहर निकले
इजरायल के साथ जंग में फंसे ईरान में एक तरफ मानव निर्मित तबाही जारी है तो वहीं दूसरी ओर लगता है प्रकृति भी ईरान के खिलाफ हो गई है। ईरान के सेमनान प्रोविंस में आधी रात को आए भूकंप ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। शुक्रवार रात को जब यह भूकंप आया तो लोगों को लगा कि इजरायल ने मिसाइल हमला किया है।लोग घरों से निकलकर भागने लगे। तभी पता लगा कि ये तो भूकंप के झटके थे।
ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके
ईरान के बाद शनिवार सुबह ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।