नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला विश्वकप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट प्रेमी लगातार टीम इंडिया को बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड और संगीतकार पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर सभी का ध्यान खींचा.
विषयसूची
ट्रॉफी के साथ स्मृति की मुस्कुराती तस्वीर
पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी दिखाई दे रही है, जिसे हाथ में थामे हुए एक व्यक्ति नजर आ रहा है. हालांकि तस्वीर में पलाश का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन सामने स्मृति मंधाना ट्रॉफी के पास खड़ी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ पलाश ने कैप्शन लिखा, “सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी.”
इस पोस्ट पर हजारों फैंस ने कुछ ही घंटों में लाइक और कमेंट किए. कई यूज़र्स ने लिखा कि “आप दोनों पर गर्व है”, जबकि कुछ ने इस तस्वीर को “विजय का सबसे खूबसूरत पल” बताया.
“क्या मैं सपना देख रहा हूं?” पलाश की दूसरी पोस्ट ने जीता दिल
दूसरी तस्वीर में पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना क्रिकेट के मैदान में साथ खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों नीली जर्सी में हैं और हाथ में विश्वकप ट्रॉफी थामे हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं. पलाश ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “क्या मैं सपना देख रहा हूं?” — इस लाइन ने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. फैंस ने कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी की बौछार कर दी.
फाइनल में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन
इस फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 298 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़े. स्मृति मंधाना ने भी 45 रन की जिम्मेदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
भारत की सलामी जोड़ी ने 100 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया. इसके बाद मिडल ऑर्डर ने भी उपयोगी योगदान दिया और स्कोर को लगभग 300 तक पहुंचा दिया.
गेंदबाजों ने पलटा मैच, दीप्ति की 5 विकेट की चमक
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की.
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शतकीय पारी खेली (101 रन), लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम 246 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने यह मैच 52 रन से जीतकर विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम की.
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक हर किसी ने महिला टीम की उपलब्धि की सराहना की. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा और अन्य सेलेब्रिटीज़ ने ट्वीट कर टीम इंडिया को सलाम किया.
स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल की पोस्ट पर भी सेलेब्रिटीज़ ने रिएक्शन दिए. कई ने लिखा, “आप दोनों ने देश का नाम रोशन किया.”
संगीत और क्रिकेट का परफेक्ट संगम
बता दें कि पलाश मुच्छल एक प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में संगीत दिया है. स्मृति मंधाना और पलाश की दोस्ती लंबे समय से सुर्खियों में रही है, और अब उनकी यह पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
नारी शक्ति की जीत
महिला विश्वकप 2025 में भारत की यह जीत न केवल खेल के मैदान पर बल्कि सामाजिक स्तर पर भी प्रेरणा देने वाली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों ने साबित किया है कि भारतीय महिलाएं किसी भी स्तर पर विश्व को मात दे सकती हैं.
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

