Sitaare Zameen Par : विवादों के बीच यूट्यूब पर छाया ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर, दो दिन में 66 मिलियन व्यूज

By Pradeep dabas

🕒 Published 3 months ago (9:32 AM)

Sitaare Zameen Par : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इन दिनों सुर्खियों में है। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर बॉयकॉट और कॉपी के आरोप लग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है।

यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा ट्रेलर

13 मई को रिलीज़ हुए इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। महज दो दिनों में ही ट्रेलर को 66 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिससे यह यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर की कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल टच को दर्शकों ने काफी सराहा है।

50 मिलियन व्यूज पर टीम ने जताई खुशी

ट्रेलर को जैसे ही 50 मिलियन व्यूज़ मिले, फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

रीमेक का आरोप और विवाद

हालांकि ट्रेलर के साथ ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि यह फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की रीमेक है। इसके चलते #BoycottSitaareZameenPar भी ट्रेंड कर चुका है।

रिलीज डेट और कास्ट

‘सितारे जमीन पर’ को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

इस फिल्म के जरिए मेकर्स इंडस्ट्री को 10 नए चेहरे देने जा रहे हैं—रूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर

Leave a Comment

Exit mobile version