Home » Blogs » बहन इसकी तो मत उतार! दूल्हे की नजर उतारती दीदी ने हंसी रोकना मुश्किल कर दिया

बहन इसकी तो मत उतार! दूल्हे की नजर उतारती दीदी ने हंसी रोकना मुश्किल कर दिया

वायरल डेस्क। शादी में सजना-संवरना आम बात है, लेकिन जब नजरबट्टू खुद दूल्हा बन जाए तो सोशल मीडिया पर हंसी के ठहाके लगना तय है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन मंडप में तैयार खड़े हैं और एक महिला बड़ी भक्ति और गंभीरता से नजर उतार रही हैं

वीडियो में मजेदार सीन
कैमरा जैसे ही दूल्हे की तरफ जाता है, लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। वजह है दुल्हन की दमकती रंगत और भारी मेकअप के बीच दूल्हा जो थोड़े सिंपल लुक में नजर आ रहा है। आमतौर पर लोग बुरी नजर से बचने के लिए काले टीके या नींबू-मिर्च का सहारा लेते हैं, लेकिन इस वीडियो में यूजर्स मजाक में कह रहे हैं, “भाभी जी को नजर से बचाना ठीक है, लेकिन जीजाजी तो पहले से ही सेफ हैं।”

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ
वीडियो में दूल्हा और दुल्हन मंच पर खड़े हैं। दुल्हन ज्वेलरी और चमकदार लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि दूल्हा सिंपल लुक और हल्के कॉम्प्लेक्शन के कारण इंटरनेट का ध्यान खींच रहा है। तभी एक महिला, जिसे वीडियो में ‘दीदी’ कहा जा रहा है, गंभीरता से दोनों की नजर उतार रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archive_♻️ (@brohhhhh_999)

यूजर्स ने कमेंट किया:

  • “दीदी जीजाजी की क्यों नजर उतार रही हो, वो तो खुद ही बुरी नजर से बचाने के लिए काफी हैं।”

  • “इतनी नजरें तो दुल्हन पर नहीं जितनी लोगों की जीजा जी के कॉन्फिडेंस पर टिकी हैं।”

वीडियो का मकसद और वायरलिटी
इस वीडियो में किसी की बुराई नहीं की जा रही है, बल्कि इसे हल्के-फुल्के और मजेदार पल के रूप में देखा जा रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि असली जोड़ी वही होती है जिसमें प्यार नजर आए और यह कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश दिख रहा है।

वीडियो brohhhhh_999 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर अब यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top