IND vs ENG Test Match : शुभमन गिल ने किया नियमों का उल्लंघन, क्या मिलेगी सजा?

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (12:14 PM)

लीड्स ,नई दिल्ली, हेडिंग्ले (इंग्लैंड): भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया,लेकिन उनसे छोटा सा उल्लघंन हो गया । जिसकी वजह से वे सुर्खियों में आ गए।  उल्लघंन सिर्फ इतना ही था कि शुभमन ने काले रंग के मोजे पहनकर बल्लेबाजी की जो ड्रेस कोड नियमों के खिलाफ है।खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के दौरान केवल सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे रंग के मोजे पहनने की अनुमति है।

क्या कहते हैं ICC के नियम?

ICC और MCC के तहत, टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी को मैदान पर केवल हल्के रंगों के मोजे पहन सकते हैं गहरे रंग के मोजे पहनना नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। शुभमन गिल का काले मोजे पहनना इसी दिशा-निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन माना जा रहा है। इस मामले में अंतिम फैसला मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के हाथ में है। ICC की गाइडलाइन के अनुसार, ड्रेस कोड का ऐसा उल्लंघन लेवल 1 का अपराध माना जाता है, जिसमें खिलाड़ी पर मैच फीस का 10% से 50% तक जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही खिलाड़ी को डिमेरिट पॉइंट भी मिल सकते हैं।

मैच रेफरी पर टिकी हैं निगाहें

यदि मैच रेफरी को लगता है कि नियंमों का उल्लंघन अनजाने में हुआ है  तो शुभमन गिल को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। बता दें कि ऐसा कम ही हुआ है कि ऐसे ड्रेस कोड उल्लंघन पर गंभीर दंड दिया गया हो, लेकिन इस बार मामला एक कप्तान से जुड़ा है, इसलिए इस पर अधिक बारीकी से निगरानी की जा रही है।

शानदार पारी के बाद एक छोटी चूक बनी सुर्खियां

जहां एक ओर शुभमन गिल की 127 रनों की लाजवाब पारी ने भारत को 359/3 के स्कोर तक पहुंचाया और इंग्लैंड पर दबाव बनाया, वहीं दूसरी ओर उनकी ड्रेस की एक छोटी सी चूक अब सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। क्रिकेट फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, वहीं कुछ पर रुख की मांग कर रहे

Leave a Comment