भारत के लिए ऐतिहासिक दिन ! 28 घंटे के सफर के बाद शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (5:33 PM)

नई दिल्ली, axiom-4 mission के तहत करीब 28 घंटे से सफर के पश्चात शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 26 जून को शाम 4:01 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गए । अब कुछ देर में स्पेस स्टेशन का हैच खुलेगा और ये सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल होंगे। Axiom-4 Mission Launch के तुरंत बाद शुभांशु ने एक संदेश भेजा था । जिसमें उन्होंने कहा था।

मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा

“नमस्कार मेरे प्यारे देशवासियो, 41 साल बाद हम फिर से अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। इस समय हम 7.5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पृथ्वी के चारों ओर घूम रहे हैं। मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है, जो मुझे बता रहा है कि मैं अकेला नहीं हूं, आप सभी मेरे साथ हैं।” उन्होंने आगे कहा “यह मेरी यात्रा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की शुरुआत नहीं है, ये भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है. मैं चाहता हूं कि आप सभी इस सफ़र का हिस्सा बनें. आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आइए हम सब मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें. जय हिंद! जय भारत!”

कई बार था  Axiom-4 mission

axiom-4 mission के तहत 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे सभी चारों एस्ट्रोनॉट ISS के लिए रवाना हुए थे । स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल में इन्होंने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी । ये मिशन तकनीकी खराबी और मौसमी दिक्कतों के कारण कई बार टाला गया था। शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी।

Leave a Comment

Exit mobile version