🕒 Published 1 month ago (7:17 PM)
नई दिल्ली।मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक खौफनाक दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां राजपुर गांव में रहने वाले एक पिता और पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उनके शवों को झांसी (उत्तर प्रदेश) के बबीना मिलिट्री कैंप क्षेत्र के पास एक कुएं में फेंक दिया गया। दोनों कई दिनों से लापता थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
शव मिलने से पहले तक लापता थे दोनों
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय हरगोविंद लोधी और उनके 24 वर्षीय बेटे पुष्पेंद्र लोधी के रूप में हुई है। शिवपुरी पुलिस को जब उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो जांच बढ़ाई गई और इसी क्रम में जानकारी मिली कि उनके शव उत्तर प्रदेश सीमा के नजदीक एक कुएं से बरामद हुए हैं।
हत्या से पहले की गई थी बर्बर पिटाई
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि दोनों को पहले बेरहमी से पीटा गया, फिर ट्रैक्टर में लादकर यूपी बॉर्डर के पास ले जाया गया और बबीना मिलिट्री एरिया के नजदीक एक कुएं में फेंक दिया गया। मामले में सात आरोपियों की पहचान हुई है और उनसे पूछताछ जारी है।
बहन की मौत का था बदला, जमीन विवाद भी वजह
पुलिस के अनुसार, यह हत्या एक पुरानी रंजिश का नतीजा है। वर्ष 2020 में अभिलाषा लोधी नाम की एक युवती की हत्या हुई थी, जिसमें हरगोविंद लोधी आरोपी था और उसे जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया। जब वह अपने गांव लौटा, तो पता चला कि उसकी जमीन पर अभिलाषा के परिजनों ने कब्जा कर लिया है। हरगोविंद उस जमीन को वापस लेने की कोशिश कर रहा था। इसी विवाद और पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने हरगोविंद और उसके बेटे की जान ले ली।
पुलिस जांच में जुटी, कुछ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस डबल मर्डर केस में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को भेजा गया है। पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मवई ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठाया जाएगा।
यह मामला जहां एक तरफ पुरानी रंजिश की बर्बर परिणति है, वहीं दूसरी ओर यह बताता है कि कैसे न्याय और जमीन विवाद की आड़ में खून की नदियां बहाई जा रही हैं। पुलिस अब इस केस की तह तक जाकर पूरे सच को उजागर करने में जुटी है।