Shefali Jariwala Passed Away: शेफाली जरीवाला की संदिग्ध मौत: इंजेक्शन, भूख और पुलिस जांच के कई एंगल

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (9:40 AM)

मुंबई। टीवी और म्यूज़िक इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 वर्ष की उम्र में उनकी अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शुरुआत में सामने आया कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, लेकिन पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी गौर कर रही है।

मौत से पहले लिया था एंटी एजिंग इंजेक्शन

जानकारी के मुताबिक, शेफाली जरीवाला ने अपनी मौत से कुछ ही घंटे पहले एक एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया था। रिपोर्ट के अनुसार, उस दिन उन्होंने उपवास रखा था और घर में पूजा का आयोजन किया गया था, जिस कारण उन्होंने कुछ भी खाया नहीं था। इसी दौरान उन्होंने यह इंजेक्शन लिया। ये इंजेक्शन वह हर महीने लिया करती थीं।

रात में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचने तक थी मृत

दोपहर में इंजेक्शन लेने के बाद रात में शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सीने में तेज़ दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना के बाद से इंजेक्शन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

क्या इंजेक्शन बना मौत की वजह?

पुलिस सूत्रों की मानें तो एंटी एजिंग इंजेक्शन हार्ट अटैक का एक संभावित कारण हो सकता है। इसी कड़ी में जांच की जा रही है कि शेफाली किन डॉक्टरों से इस उपचार के लिए मिलती थीं और उन्हें कौन सी दवाएं दी जाती थीं। यह भी देखा जा रहा है कि क्या वह बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवाइयां स्वयं ले रही थीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

28 जून को शेफाली का पोस्टमार्टम किया गया, और शुरुआती रिपोर्ट 30 जून तक सामने आ सकती है। इसी रिपोर्ट से यह साफ होगा कि उनकी मौत का असली कारण क्या था। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट का भी बयान दर्ज किया है, जहां से शेफाली और उनका परिवार दवाइयां मंगाया करते थे।

जांच के घेरे में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ

पुलिस इस दिशा में भी पड़ताल कर रही है कि एंटी एजिंग ट्रीटमेंट के दौरान शेफाली का किन डॉक्टरों से संपर्क था और उन्होंने उन्हें क्या-क्या दवाएं दी थीं। मेडिकल प्रैक्टिस और इलाज से जुड़ी हर जानकारी को जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है।

फिलहाल, शेफाली जरीवाला की मौत एक रहस्य बनी हुई है और पुलिस हर एंगल से इसकी गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Comment