‘आज़ाद चिड़िया को भी आसमान में डर रहता है…’ शशि थरूर पर बरसे कांग्रेस नेता

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (8:02 PM)

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ और बीजेपी से नजदीकियों की चर्चाओं के बीच कांग्रेस पार्टी के भीतर जबरदस्त सियासी हलचल मच गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जारी तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। खरगे के तीखे हमले के बाद अब थरूर की ओर से भी सख्त जवाब आया है। वहीं, इस बहस में अब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की भी एंट्री हो गई है।

दरअसल, 25 जून 2025 को आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खरगे ने अप्रत्यक्ष रूप से थरूर पर हमला बोलते हुए कहा, “हमारे लिए देश पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए शायद पीएम मोदी पहले हैं।”

थरूर की सोशल मीडिया पोस्ट बनी सियासी बहस की चिंगारी
खरगे की इस टिप्पणी के जवाब में शशि थरूर ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पक्षी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “उड़ने की परमिशन मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।” इस पोस्ट को पार्टी के भीतर मतभेद के रूप में देखा गया।

 

मणिकम टैगोर का तंज: आज़ादी मुफ्त नहीं होती
थरूर की इस पोस्ट पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने करारा तंज कसा। उन्होंने लिखा,
“उड़ने की इजाजत मत मांगो। पक्षियों को उड़ने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं होती, लेकिन आज के समय में एक स्वतंत्र पक्षी को भी आसमान देखना पड़ता है, क्योंकि बाज, गिद्ध और चील हमेशा शिकार करते रहते हैं। आज़ादी मुफ्त नहीं है, खासकर तब जब शिकारी देशभक्ति को पंख की तरह पहनते हैं।”

थरूर ने की मोदी की तारीफ, कांग्रेस ने किया किनारा
गौरतलब है कि शशि थरूर ने 23 जून को एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक मंच पर भूमिका की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, “मोदी की ऊर्जा, बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के लिए एक पूंजी बन गई है।” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए इसे “राजनयिक संपर्क का एक शक्तिशाली क्षण” बताया।

कांग्रेस पार्टी ने थरूर के इस लेख से तुरंत किनारा कर लिया और कहा कि यह पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है।

Leave a Comment