🕒 Published 3 weeks ago (11:11 AM)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश के परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक अहम टिप्पणी की है, जिसने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में नई चर्चा छेड़ दी है। शनिवार को इस्लामाबाद में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया।
परमाणु कार्यक्रम सिर्फ आत्मरक्षा के लिए – शरीफ
पाक पीएम ने साफ किया कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से आत्मरक्षा और शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। जब उनसे परमाणु हमले की तैयारी से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका देश किसी पर हमला करने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए परमाणु शक्ति रखता है। उन्होंने कहा, “हमारा कार्यक्रम निवारक है, आक्रामक नहीं।”
भारत के साथ चार दिन चले सैन्य संघर्ष का जिक्र
शरीफ ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चार दिन लंबे सैन्य संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उस दौरान पाकिस्तान के 55 नागरिक मारे गए थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के हमलों का पाकिस्तान ने भी पूरी ताकत से जवाब दिया। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान युद्ध नहीं, शांति चाहता है।
पहलगाम हमला और भारत की सैन्य कार्रवाई
भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ के आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिनमें अधिकतर हिंदू श्रद्धालु थे। हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला
भारत सरकार ने इस आतंकी हमले को सीधा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बताया। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हवाई हमले किए। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था, जो उन महिलाओं के सम्मान में था जिनके पतियों की हत्या पहलगाम में कर दी गई थी।
पाकिस्तान का इनकार, भारत का स्पष्ट संदेश
इस हमले के बाद भारत ने स्पष्ट किया कि वह आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकी संगठनों से किसी भी तरह के संबंधों से इनकार किया। हालांकि भारत के जवाबी हमले ने यह संदेश जरूर दे दिया कि अब वह हर हमले का सटीक और निर्णायक जवाब देगा।