Home » Blogs » SC: क्या डॉग लवर्स को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट में नई पीठ आज करेगी सुनवाई

SC: क्या डॉग लवर्स को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट में नई पीठ आज करेगी सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को आवारा कुत्तों से जुड़े एक अहम मामले की सुनवाई होने जा रही है। तीन सदस्यीय नई पीठ इस मामले पर विचार करेगी, जिसमें कुत्तों की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा — दोनों के बीच संतुलन पर बहस होगी।

मामला तत्काल सुनवाई के लिए रखा गया
बुधवार को ‘कांफ्रेंस फॉर ह्यूमन राइट्स (इंडिया)’ की ओर से वकील ननिता शर्मा ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग पीठों ने इस मुद्दे पर विरोधाभासी आदेश दिए हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई है।

नई पीठ करेगी सुनवाई
प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने इस पर सहमति जताई और मामला जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की नई पीठ को सौंप दिया। यह पीठ गुरुवार को सुनवाई करेगी।

पहले दिए जा चुके हैं अहम निर्देश
इससे पहले मई 2024 में जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने आदेश दिया था कि किसी भी परिस्थिति में कुत्तों की अंधाधुंध हत्या नहीं की जा सकती और सभी जीवों के प्रति करुणा रखनी चाहिए। वहीं, जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को तुरंत हटाकर स्थायी आश्रय गृहों में रखने का निर्देश दिया था।

न्यायपालिका का दृष्टिकोण
सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश में कहा गया कि न्यायपालिका को भावनाओं में नहीं बहना चाहिए, बल्कि न्याय, विवेक और समता के सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि समाज को उन सच्चाइयों की याद दिलाना जरूरी है जिन्हें सुनना लोग पसंद नहीं करते।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top