🕒 Published 1 month ago (3:47 PM)
नई दिल्ली: हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह जल्द ही शुरू होने वाला है, और इससे पहले ही व्रत और पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की कीमतें तेजी से बढ़ने लगी हैं। प्रयागराज सहित देश के कई हिस्सों के थोक बाजारों में सेंधा नमक, काजू, बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स के दाम में बीते पंद्रह दिनों में 20 से 25 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है।
व्रत का महीना, महंगी हो गई जरूरी चीजें
सावन के महीने में उपवास करने वाले लोग सामान्य नमक के स्थान पर सेंधा नमक का उपयोग करते हैं। साथ ही सूखे मेवे भी फलाहारी भोजन का अहम हिस्सा होते हैं। ऐसे में इन वस्तुओं की मांग हर साल इस समय बढ़ जाती है। लेकिन इस बार मांग के साथ-साथ महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है, जिससे आम ग्राहक चिंतित हैं।
विदेशी तनाव और सप्लाई पर असर
प्रयागराज के थोक व्यापारियों का कहना है कि सेंधा नमक और अधिकांश ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति खाड़ी देशों, ईरान और इराक से होती है। वर्तमान में ईरान और इजरायल के बीच चल रहे टकराव और पश्चिम एशिया में अस्थिर हालात के कारण इन उत्पादों की आपूर्ति बाधित हुई है। इससे इनकी उपलब्धता में कमी आई है और कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं।
पाकिस्तान से बंद व्यापार ने भी डाली मार
कुछ व्यापारियों का मानना है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से होने वाले सीमित व्यापार पर भी रोक लग गई है। पहले कुछ मात्रा में मेवा वहां से भी आता था, लेकिन अब व्यापारी खाड़ी देशों पर ही निर्भर हो गए हैं। वहां से भी सप्लाई प्रभावित होने के कारण बाजार में संकट और गहरा गया है।
दाम सुनकर ग्राहक हैरान, व्यापारियों को सरकार से उम्मीद
स्थानीय ग्राहकों ने कहा कि हर साल सावन में सेंधा नमक और बादाम खरीदना आम बात होती थी, लेकिन इस बार दाम सुनकर चौंकना पड़ रहा है। एक ग्राहक ने बताया कि जो सेंधा नमक कुछ दिन पहले 50 रुपए किलो मिल रहा था, वह अब 70 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है। काजू और बादाम की कीमतें भी दोगुनी हो चुकी हैं।
वहीं व्यापारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार स्थिति पर ध्यान देगी। प्रयागराज के एक व्यापारी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस संकट से राहत दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे।
आगे भी रह सकती है महंगाई जारी
विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय हालात सामान्य नहीं होते, तब तक इन वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता आना मुश्किल है। खासतौर पर सावन के महीने में मांग और अधिक बढ़ेगी, ऐसे में अगले कुछ हफ्तों तक आम जनता को महंगे सेंधा नमक और ड्राई फ्रूट्स के लिए तैयार रहना पड़ सकता है।