Home » Blogs » IPL के बाद KCL में जलवा दिखाएंगे RR कप्तान Sanju Samson का जलवा

IPL के बाद KCL में जलवा दिखाएंगे RR कप्तान Sanju Samson का जलवा

स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली,   टीम इंडिया के पापुलर स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज Sanju Samson एक बार फिर अपने बल्ले से चौके छक्के बरसाने को को तैयार है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान Sanju Samson अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद सैमसन जल्द ही शुरू होने वालीकेरल क्रिकेट लीग  Kerala Cricket League (KCL) के आगामी सत्र में अपना जलवा दिखाएंगे। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (Kerala Cricket Association) गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष नजीर मचान ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगामी केसीएल नीलामी के लिए साइन अप किया है, जो 5 जुलाई को होगी।

Sanju Samson will rock KCL after IPL

इस बार की KCL नीलामी में 39 खिलाड़ियों का Category-A Pool होगा, जिसमें संजू के साथ Vignesh Puthur और केरल रणजी कप्तान Sachin Baby जैसे नाम शामिल हैं। हर टीम को नीलामी से पहले 4 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति है, जिसमें अधिकतम 3 कैप्ड प्लेयर (Ranji, Vijay Hazare, IPL या U-19 India represent) हो सकते हैं। जो टीमें प्लेयर रिटेंशन नहीं करेंगी, उन्हें Right-To-Match (RTM) कार्ड मिलेगा, जो कैप्ड और अनकैप्ड दोनों खिलाड़ियों पर लागू होगा।

Sanju Samson की एंट्री से KCL का सीज़न होगा रोमांचक

KCA ने रिटेंशन की डेडलाइन 30 जून, शाम 5 बजे तय की है। Auction में हर टीम के पास ₹50 लाख का बजट होगा और उन्हें कम से कम 16 और अधिकतम 20 प्लेयर्स से स्क्वाड बनाना होगा। Sanju Samson की एंट्री से KCL का ये सीज़न और भी रोमांचक हो गया है, और फैन्स को उनके बल्ले से एक और धमाकेदार शो की उम्मीद है।

ALSO READ : अगले दौर में पहुंच रहा है Fifa Club World Cup 2025, 13 जुलाई को होगा फाइनल मैच

IND vs ENG Test Match: भारत ने इंग्लैंड को दिया 371 रनों का लक्ष्य

 

 

 

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top