“ट्रंप इज़रायल के साथ खड़े हो सकते हैं, तो भारत के साथ क्यों नहीं?”- संजय राउत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (9:09 PM)

ईरान और इज़राइल के बीच छिड़े संघर्ष के बीच अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमले ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर अब भारत में भी राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस मसले पर मोदी सरकार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घेरा है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने सवाल किया, “ईरान और इज़राइल का झगड़ा चल रहा है तो डोनाल्ड ट्रंप को कूदने की क्या जरूरत थी? ट्रंप न सिर्फ कूद पड़े बल्कि ईरान पर बम भी बरसा दिए।”

उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, “अगर ट्रंप इज़राइल का साथ दे सकते हैं, तो भारत का क्यों नहीं दिया था? जब हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव था, तब ट्रंप ने युद्ध रुकवाया और बार-बार उसका श्रेय भी लिया। उस वक्त वो विश्व शांति के दूत बन रहे थे। फिर अब वे ईरान पर हमले कर शांति का कौन-सा संदेश दे रहे हैं?”

संजय राउत ने ट्रंप के पाकिस्तान प्रेम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “नोबेल पुरस्कार पाने की चाहत में ट्रंप ने पाकिस्तान के जनरल मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया। हमारे संघर्ष को तो उन्होंने रोक दिया, लेकिन इज़राइल के लिए ईरान पर बम गिराने लगे। तो मिस्टर ट्रंप, आप भारत के साथ क्यों नहीं खड़े हुए?”

संजय राउत ने मोदी सरकार को चेताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को सोचना चाहिए कि ट्रंप जैसे नेता सिर्फ अपने हितों के लिए कदम उठाते हैं। ट्रंप आपको उल्लू बना रहे हैं और आप बन भी रहे हैं।”

Leave a Comment

Exit mobile version