Action : सपा ने 3 विधायकों को पार्टी से निकाला, बीजेपी को समर्थन देने का आरोप

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (12:36 PM)

नई दिल्ली,  समाजवादी पार्टी ने अपने 3 विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।( Samajwadi Party expels MLAs)। पार्टी ने यह कार्रवाई विधायकों की पार्टी और जन विरोधी विचारधारा के लिए की है। इस विधायकों में अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडे का नाम शामिल है। इस कार्रवाई को लेकर पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी किया है।

Samajwadi Party expels MLAs

Samajwadi Party expels MLAs । सपा ने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्वीटर) पर लिखा कि समाजवादी पार्टी सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक विचारधारा की राजनीति करती है । लेकिन तीनों विधायकों ने पार्टी की इसी विचारधारा के खिलाफ काम किया है जिसके तहत ही तीनों पर कार्रवाई की गई है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि जन विरोधी लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है । समाजवादी पार्टी की तरफ से यह भी कहा गया कि विधायकों को अपनी सफाई देने का पूरा समय दिया गया। अब वह समय सीमा पूरी हो गई है।

बीजेपी का साथ देने के लिए पार्टी से निकाला?

इन विधायकों पर आरोप है कि इन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का साथ दिया और क्रास वोटिंग की। जो कि बिल्कुल अक्षम्य है। समाजवादी पार्टी के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होनें कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है। लेकिन सपा अपनी ही पार्टी के लोगों पर अत्याचार करती है।

,

Leave a Comment

Exit mobile version