Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, कहा– “कार में बम लगाकर उड़ा देंगे”

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (5:29 AM)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार ये धमकी मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए एक मैसेज के ज़रिए दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाले ने न सिर्फ सलमान खान को उनके घर में घुसकर मारने की बात कही है, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मैसेज भेजने वाले की पहचान करने और उसे पकड़ने में जुट गई है।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी उन्हें कई बार गैंगस्टरों की ओर से धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Leave a Comment

Exit mobile version