Home » Blogs » Saiyaara Movie: श्रद्धा कपूर हुईं ‘सैयारा’ की दीवानी, कहा- कई सालों बाद ऐसा जादू महसूस किया

Saiyaara Movie: श्रद्धा कपूर हुईं ‘सैयारा’ की दीवानी, कहा- कई सालों बाद ऐसा जादू महसूस किया

डेस्क। इस वक्त देशभर में फिल्म ‘सैयारा’ का खुमार छाया हुआ है। निर्देशक मोहित सूरी की यह इमोशनल लव स्टोरी, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आ रहे हैं, बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। हाल ही में इस फिल्म को देखने गईं श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म को लेकर खास प्रतिक्रिया दी है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

श्रद्धा कपूर ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

‘आशिकी 2’ से लाखों दिलों को जीत चुकीं श्रद्धा कपूर ने बीती रात ‘सैयारा’ फिल्म देखी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस अनुभव को साझा किया। उन्होंने लिखा – “प्योर सिनेमा, प्योर इमोशन, प्योर जादू… बहुत दिनों बाद दिल को इतना कुछ महसूस हुआ। ये फिल्म मैं पांच बार और देखने वाली हूं।” श्रद्धा ने साथ ही फिल्म की एक तस्वीर भी शेयर की, जो अब वायरल हो रही है।

डेब्यू फिल्म ने रचा इतिहास

‘सैयारा’ ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यशराज फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस रोमांटिक ड्रामा ने सिर्फ एक वीकेंड में भारत में 84 करोड़ नेट और 101.75 करोड़ ग्रॉस का कारोबार किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई 119 करोड़ तक पहुंच चुकी है। फिल्म के शानदार प्रदर्शन ने डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात नया सुपरस्टार बना दिया है।

तीन दिन की कमाई का ब्रेकडाउन

पहला दिन (शुक्रवार) – 22 करोड़

दूसरा दिन (शनिवार) – 26.25 करोड़

तीसरा दिन (रविवार) – 35.75 करोड़

कुल भारत नेट – 84 करोड़

कुल भारत ग्रॉस – 101.75 करोड़

वर्ल्डवाइड टोटल – 119 करोड़

भावनाओं से भरपूर लव स्टोरी ने दर्शकों को छू लिया

‘सैयारा’ की कामयाबी का सबसे बड़ा कारण इसकी इमोशनल कहानी और बेहतरीन अभिनय है। दर्शक इस फिल्म को सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाला अनुभव मान रहे हैं। श्रद्धा कपूर जैसी सेंसिटिव कलाकार की प्रतिक्रिया से साफ है कि यह फिल्म लंबे समय तक लोगों के दिलों में बनी रहेगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top