Home » Blogs » रूस-यूक्रेन युद्ध: जेलेंस्की का भारत को लेकर बड़ा बयान

रूस-यूक्रेन युद्ध: जेलेंस्की का भारत को लेकर बड़ा बयान

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है। दोनों देशों के बीच हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत को लेकर एक अहम टिप्पणी की है। उनका कहना है कि भारत ज्यादातर मामलों में यूक्रेन के पक्ष में खड़ा है। हालांकि ऊर्जा से जुड़े कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के बीच मतभेद हैं, जिन्हें बातचीत से हल किया जा सकता है।

भारत की अहमियत पर जोर

जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को भारत के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करना चाहिए क्योंकि भारत को नजरअंदाज करना किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। इससे पहले उन्होंने चीन से भी अपील की थी कि अगर वह सच में युद्ध खत्म करना चाहता है तो उसे रूस पर दबाव डालना चाहिए ताकि संघर्ष का समाधान निकाला जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत

हाल ही में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने पीएम मोदी को वॉशिंगटन में हुई बैठक की जानकारी दी थी जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप और यूरोपीय नेता शामिल थे। इस वार्ता में शांति स्थापित करने के लिए साझेदारों के बीच साझा दृष्टिकोण सामने आया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को रूस के हमलों में मारे गए नागरिकों के प्रति जताई गई संवेदना के लिए धन्यवाद भी दिया।

रूस के हमले जारी

जेलेंस्की ने पिछले दिनों यह दावा किया था कि रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 शक्तिशाली ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें दागी हैं। उनका कहना था कि अब समय आ गया है कि यूरोप अपने आसमान की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली बनाए। इसके लिए सभी तकनीकें मौजूद हैं।

ठोस कदम उठाने की अपील

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह वक्त केवल बयानों का नहीं बल्कि ठोस निवेश और इच्छाशक्ति दिखाने का है। उन्होंने कहा कि अब सभी साझेदार देशों को मिलकर मजबूत निर्णय और ठोस कदम उठाने होंगे ताकि इस संघर्ष को समाप्त किया जा सके।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top