रूस-यूक्रेन युद्ध : मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला, 140 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 2 weeks ago (5:00 PM)

Major drone attack on Moscow, रूस-यूक्रेन जंग एक बार फिर खतरनाक हो गई है । इस बार यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को को निशाना बनाया है । यूक्रेन ने मास्को पर बड़ा ड्रोन हमला किया । इस हमले के बाद मास्कों के मुख्य हवाई अड्डों पर अफरा तफरी मच गई । इन हमलों का असर यह हुआ कि 140 से अधिक उड़ानों को या तो रद्द करना पड़ा या दूसरी जगह डायवर्ट किया गया।

मॉस्को में चार हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद

यूक्रेन के ड्रोन हमलों के चलते शनिवार और रविवार की रात को मॉस्को के चार बड़े हवाई अड्डे – शेरेमेत्येवो, वनुकोवो, डोमोडेडोवो और झुकोवस्की को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा । रूस की विमानन एजेंसी के अनुसार, 130 से ज्यादा उड़ानों को सुरक्षा कारणों से अन्य रूटों पर भेजा गया, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

सभी ड्रोन रूस की एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले ने मॉस्को की हवाई सुरक्षा प्रणाली की कमजोरियों को उजागर किया है। हालांकि कुछ ही घंटों में हालात को काबू में लाकर फ्लाइट संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन ने इस हमले में कुल 230 ड्रोन लॉन्च किए थे, जिनमें से 19 मॉस्को क्षेत्र में घुसे । मंत्रालय का दावा है कि सभी ड्रोन रूस की एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए ।

Drone Attack on Moscow  के बाद रूस की चेतावनी

यूक्रेन के मास्को पर  इस हमले के बाद रूस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन इस तरह के हमलों से युद्ध को और अधिक खतरनाक बना रहा है। उन्होंने पश्चिमी देशों पर भी आरोप लगाया कि वे यूक्रेन को ऐसे हमलों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ।

नई रणनीति की झलक

सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यूक्रेन अब केवल सीमा पर नहीं, बल्कि रूस के अंदर गहराई तक हमले कर रहा है, जो उसकी नई और आक्रामक रणनीति की ओर इशारा करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, मॉस्को जैसे रणनीतिक केंद्र पर हमला युद्ध की दिशा को बदल सकता है और यह संघर्ष और तेज हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Mumbai Train Blast 2006 : सभी 12 आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया बरी, 19 साल बाद ऐतिहासिक फैसला

उत्तर प्रदेश में विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूमि स्वामित्व: CM योगी का बड़ा निर्णय

ऐसे ही देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हिंद्स्तान उदय के साथ । इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन आपको आपके आस पास की खबरों से रूबरू कराते रहे ।

Leave a Comment