🕒 Published 2 months ago (7:00 PM)
पिछले एक हफ्ते से 500 रुपए के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ पोस्ट में दावा किया गया कि सरकार जल्द ही 500 रुपए का नोट बंद कर सकती है। इन अफवाहों को तब और हवा मिली जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को निर्देश दिया कि एटीएम में 100 और 200 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन बढ़ाया जाए।
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि 500 रुपए और उससे अधिक मूल्यवर्ग के नोटों को बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि बड़े नोट भ्रष्टाचार की जड़ हैं और इन्हें बंद करना जरूरी है। इसके बाद 500 रुपए का नोट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
हालांकि अब केंद्र सरकार की फैक्ट चेक यूनिट PIB ने इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए एक ट्वीट किया है। PIB ने बताया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। PIB ने यूट्यूब चैनल ‘कैपिटल टीवी’ द्वारा फैलाई जा रही खबर को गलत ठहराया है और कहा है कि RBI ने 500 रुपए के नोट को बंद करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
PIB फैक्ट चेक के मुताबिक, 500 का नोट सर्कुलेशन में बना रहेगा और आम जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Is the ₹500 note set to be phased out by 2026? 🤔
A #YouTube video on the YT Channel ‘CAPITAL TV’ (capitaltvind) falsely claims that the RBI will discontinue the circulation of ₹500 notes by March 2026.#PIBFactCheck
✔️@RBI has made NO such announcement.
✔️₹500 notes have… pic.twitter.com/NeJdcc72z2
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 3, 2025
क्या है पूरी कहानी?
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब RBI ने देश के सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे एटीएम में छोटे मूल्य के नोटों जैसे 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाएं। इसके बाद कुछ एक्सपर्ट्स ने अटकलें लगाईं कि यह कदम 500 रुपए के नोट को धीरे-धीरे सर्कुलेशन से हटाने की तैयारी हो सकती है।
हालांकि सरकार ने अब साफ कर दिया है कि 500 रुपए का नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है। RBI की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है और यह नोट पहले की तरह ही प्रचलन में रहेगा।
इसलिए, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 500 के नोट की बंदी की खबरों पर ध्यान न दें। सरकार और PIB दोनों ने इस खबर को फेक करार दिया है।