जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हंगामा, AAP-BJP विधायकों के बीच हाथापाई

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (8:45 AM)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ अधिनियम को लेकर सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है। सदन में लगातार तीसरे दिन भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, जिसकी वजह से कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायकों के बीच तीखी बहस से लेकर धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हुई।

आप विधायक ने PDP पर साधा निशाना

विधानसभा में वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग के दौरान AAP विधायक मेहराज मलिक ने PDP नेता वहीद पारा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि “तुमने बीजेपी के साथ मिलकर कौम के साथ गद्दारी की है।” इससे सदन में माहौल और गर्मा गया। बीजेपी विधायकों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया।

BJP का पलटवार, विवादास्पद टिप्पणियों का आरोप

BJP विधायक विक्रम रंधावा ने AAP विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि “हिंदुओं को तिलक लगाने के लिए गाली दी गई है। वो कह रहा है कि तिलक लगाकर लोग शराब पीते हैं और चोरी करते हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने मेहराज मलिक को ‘दो कौड़ी का विधायक’ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

विधानसभा बना रणभूमि

हंगामा तब और बढ़ गया जब विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम लाथर ने वक्फ अधिनियम पर चर्चा के लिए लाया गया स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया। इसके बाद NC विधायक सदन के वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू हो गई। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा की अगुवाई में BJP विधायक भी वेल में पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच जोरदार नारेबाजी, झड़प और प्रदर्शन हुआ।

विधानसभा के बाहर भी AAP और BJP विधायकों के बीच झगड़े और धक्का-मुक्की की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया।

राजनीतिक तनाव और धार्मिक भावनाएं केंद्र में

सदन में हुई इस जोरदार बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक दलों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में विभाजन फैलाने के आरोप लग रहे हैं। विपक्ष जहां वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इस विषय को टालता नजर आ रहा है।

Leave a Comment

Exit mobile version